- Home
- Chhattisgarh
- sports
- गणित में योग का मतलब जोड़ना होता है और जीवन को भी जोड़ने के लिए योग जरूरी है :प्रेमप्रकाश पांडेय
गणित में योग का मतलब जोड़ना होता है और जीवन को भी जोड़ने के लिए योग जरूरी है :प्रेमप्रकाश पांडेय

गणित में योग का मतलब जोड़ना होता है और जीवन को भी जोड़ने के लिए योग जरूरी है :प्रेमप्रकाश पांडेय
भिलाई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के जरिए निरोग रहने भिलाइयन्स योग अपना रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर भर मे सामूहिक योग का कार्यक्रम हुआ। सेक्टर 5 में शहीद पार्क में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने योग कर तन और मन को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सिविक सेंटर के मॉन्युमेंट कैम्पस में दुर्ग सांसद विजय बघेल योग करते नजर आए। वही अग्रसेन भवन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय एवम महिला कॉलेज में राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय सामूहिक योग के कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने योग को न केवल तन के लिए लाभदायक बताया बल्कि मन को भी एकाग्र रखने के लिए योग को उपयोगी बताया। साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी विभिन्न संस्थाओं एवं समाजसेवियों द्वारा योग दिवस पर योग कर तन मन को स्वस्थ रखने का संदेश दिया…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





