• Chhattisgarh
  • IG आनंद छाबड़ा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक…गृहमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी…

IG आनंद छाबड़ा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक…गृहमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी…

IG आनंद छाबड़ा ने ली अधिकारियों की बैठक…गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस की तैयारी…

भिलाई। अमित शाह 22 जून को दुर्ग संभाग के दौर पर रहेंगे, इसे लेकर आज रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पुलिस महकमे के आला अधिकारियों की बैठक ली और सारी व्यवस्थाओं को जाना।
22 जून को संभाग स्तरीय सम्मेलन दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में होना है जिसमें दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे दुर्ग जिले से भी बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है भाजपा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लगभग 50 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे लेकिन यह आंकड़ा पार भी हो सकता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा लगातार आला अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण दुर्ग पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज होगा इसे लेकर अन्य जिलों से अतिरिक्त बल मंगाए गए हैं ताकि व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

ADVERTISEMENT