- Home
- Chhattisgarh
- Nigam
- politics
- महापौर की पहल…खुद खड़े होकर हटवाये अपने जन्मदिन के लगें होडिंग्स…
महापौर की पहल…खुद खड़े होकर हटवाये अपने जन्मदिन के लगें होडिंग्स…
महापौर की पहल…खुद खड़े होकर हटवाये अपने जन्मदिन के लगें होडिंग्स…
भिलाई । महापौर का एक्शन महापौर नीरज पाल ने आज टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू में खुद के ही लगे होर्डिंग्स जो समर्थकों द्वारा लगाया गया था जिसे आज महापौर ने हटाकर एक नई मिसाल पेश की की। दरअसल 7 जून को महापौर नीरज पाल का जन्मदिन है और उससे पहले उनके समर्थकों ने पोल पर होडिंग्स लगा दिए थे। महापौर नीरज पाल ने कहा कि कुछ महीने पहले एमआईसी में उन्होंने सुंदर छवि वाले शहर की कल्पना लिए अवैध होर्डिंग्स को हटाने का प्रस्ताव रखा था। ऐसे में अगर उनके लिए होडिंग्स शहर में लगेंगे तो पब्लिक भी वैसा ही करेगी। इसलिए उन्होंने निगम की टीम को बुलाकर आज अपने होडिंग्स हटवाए है। लेकिन उन होडिंग को छोड़ दिया जो दूसरे नेता के लिए लगाए गए थे।