- Home
- Chhattisgarh
- crime
- नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नशे का एक और बड़ा सौदागर चढ़ा सुपेला पुलिस के हत्थे
लोकल नेटर्वक को ध्वस्त करने में मिली बड़ी सफलता
दुर्ग के शहरी क्षेत्र में करता था नशीली दवाईयो की सप्लाई
7005 नग नशीली दवाईयों का जखीरा जप्त
भिलाई। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री डाॅ. अभिषेक पल्लव द्वारा नशीली दवाईयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नशीली दवाईयों के बिक्री करने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। निर्देश प्राप्ति पश्चात ही सुपेला पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पूर्व कार्यवाही में प्राप्त साक्ष्य एवं मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आकाश गंगा सब्जी मण्डी बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने आने वाला है।
इस बात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर रवाना हुए। संदेही के आने वाले स्थान के आस-पास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात कर निगाह रखा जा रहा था, इसी दौरान बताये गये हुलिया के आधार पर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही के कब्जे से ALPRAZOLAM TABLETS एवं SPASTRANCAN PLUS CAPSUL एक कार्टून व कैरी बैग में कुल 7005 नग को जप्त करते हुए आरोपी जिआउल अलीम उर्फ जिया को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही से नशीली दवाईयों का व्यापार करने वाले लोकल नेटवर्क के एक बड़ी कड़ी को पुलिस ने ध्वस्त करने में सफलता पाई है।
आरोपी से पुछताछ में आरोपी ने महत्वपूर्ण खुलासे किये है, जिससे उम्मीद है कि बहुत जल्द दुर्ग जिले के नशे के सौदागरो का लोकल नेटवर्क के साथ-साथ अंतराज्यीय गिरोह को भी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक लखेश गंगेश, प्रधान आरक्षक राकेश राय, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, उपेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, कपिल चैधरी, सुरेन्द्र गिरी, श्यामजी मिश्रा, अभय शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
की गई कार्यवाही:-