• Chhattisgarh
  • crime
  • थाना छावनी क्षेत्र में घटित ट्रक ट्रेलर चोरी के मामले का खुलासा…

थाना छावनी क्षेत्र में घटित ट्रक ट्रेलर चोरी के मामले का खुलासा…

थाना छावनी क्षेत्र में घटित ट्रक ट्रेलर चोरी के मामले का खुलासा।…इंजन वायर को काटकर डायरेक्ट करके चालूकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम….

आरोपी के निषानदेही पर लिंक रोड से चोरी गई ट्रक ट्रेलर बरामद।सीसीटीव्ही फूटेज के माध्यम से सुनिष्चित हुई आरोपी की पहचान।चोरी गई मषरूका ट्रक ट्रेलर कीमती 12 लाख रूपये का बरामद। 01 आरोपी गिरफ्तार।
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना छावनी की संयुक्त कार्यवाही।

भिलाई। प्रार्थी सुनिल कुमार डोंगरे जो अपने मालिक इंद्रजीत सिंह के पास ड्रायवरी का काम करता है, प्रार्थी ने थाना छावनी में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 20.04.2023 की रात्रि 10 बजे 14 चक्का ट्रक ट्रेलर बैकुण्ठधाम मंदिर के सामने तालाब के पास खड़ी कर लॉक करके अपने घर सोने चला गया था, दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे आकर देखा तो वाहन अपने स्थान पर नही था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 174/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिले में लगातार घटित हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.़से.) के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आषीष बंछोर (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर आवष्यक जानकारियां जुटा कर आने-जाने वाले मार्गो में लगे सीसीटीव्ही फूटेज संकलित कर उसका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया जिसमें घटना स्थल पर आरोपी के फूटेज प्राप्त हुये, जिसके आधारपर कुछ संदिग्ध संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे, इसी दौरान विषेष सूत्रो से पता चला की घटना स्थल पर मिले फूटेज में दिखाई दिये आरोपी से मिलते-जुलते हुलिये के व्यक्ति शारदा पारा केम्प 02 निवासी दावेदार उर्फ गोलू यादव कही से ट्रेलर चोरी किया है जिसे लिंक रोड मार्केट के पास खड़ी किया कि सूचना पर टीम द्वारा शारदा पारा केम्प 02 से दावेदार उर्फ गोलू यादव को पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किंतु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर बैंकुण्ठधाम मंदिर के सामने तालाब के पास से 14 चक्का ट्रेलर को डायरेक्ट कर चालू कर चोरी करके लिंक रोड मार्केट के पास खड़ीकर रखना बताया जिससे आरोपी की निषानदेही पर 14 चक्का ट्रक ट्रेलर क्रमांक ब्ळ 07 ठश्र 9607 को बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से उप निरीक्षक नरेष सार्वा, एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सत्येन्द्र मंढ़रिया, आरक्षक अरविंद मिश्रा, अमित दूबे, भावेष पटेल, रिंकू सोनी, राकेष चौधरी, राकेष अन्ना, डी.प्रकाष, नितिन सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

ADVERTISEMENT