- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग संभाग के रीपा के बेहतर संचालन एवं प्रबंधन पर चयनित तकनीकी सहायता एजेंसियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न….
दुर्ग संभाग के रीपा के बेहतर संचालन एवं प्रबंधन पर चयनित तकनीकी सहायता एजेंसियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न….
दुर्ग संभाग के रीपा के बेहतर संचालन एवं प्रबंधन पर चयनित तकनीकी सहायता एजेंसियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
दुर्ग । जिला पंचायत दुर्ग के सभाकक्ष में आज दुर्ग संभाग अंतर्गत रीपा के बेहतर संचालन एवं प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा द्वारा रीपा के गतिविधियों के चयन, हितग्राहियों को गतिविधियों से जोड़ने एवं पारंपरिक गतिविधियों में युवाओं को शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किये जाने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं सलाह दिया गया। श्री प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देंवागन, प्लॉनिंग कमीशन के सदस्यों, चिप्स के अधिकारियों द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनआरएलएम), जिलों से आये तकनीकी सहायता एजेंसियों के सदस्यों एवं रीपा मैनेजरों को बिजनेस डेव्लपमेंट प्लॉन बनाने व रीपा की तकनीकी जानकारी के संबंध में सफलता पूर्वक कार्यशाला का आयोजन संपन्न किया गया।