- Home
- Chhattisgarh
- politics
- खुर्सीपार भाजयुमो मंडल की कार्यकारिणी का ऐलान: नए युवाओं को मौका…
खुर्सीपार भाजयुमो मंडल की कार्यकारिणी का ऐलान: नए युवाओं को मौका…
खुर्सीपार भाजयुमो मंडल की कार्यकारिणी का ऐलान: नए युवाओं को मौका, मंडल अध्यक्ष प्रशांत बोले-मिशन 2023 के लिए संकल्पित हैं युवा
भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा खुर्सीपार मंडल की कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया गया है। मंडल अध्यक्ष सीएच प्रशांत ने अपनी कार्यकारिणी में मनीष चौधरी और विनय मानिकपुरी को महामंत्री बनाया है। वहीं वी. बैकुंठ, कन्हैयालाल, मनीष पांडेय, आदित्यनारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सत्यप्रकाश गुप्ता, सोनू संघारे, रमेश सिंह, विवेक कुमार अवस्थी और अर्जुन बाग को मंत्री का जिम्मा दिया गया है। वहीं जिसनू नायर को कोषाध्यक्ष बनाया है। रत्नेश प्रसाद सह-कोषाध्यक्ष का जिम्मा संभालेंगे। आकाश विश्वकर्मा, प्रीतेश राव प्रचार प्रसार मंत्री बने ,सुजल बिंद चौधरी सोसल मीडिया प्रभारी, निलेश राव, यशवंत यादव, के सिरिश, रॉकी सिंग सह सोसल मीडिया प्रभारी बने, हरीश कुमार कार्यालय मंत्री एवम राहुल सिंग सह कार्यालय मंत्री बने l मधु कुमारी कन्या संजोगिका एवम नरेन्द्र कुमार साव खेल एवम कला प्रमुख बनाए गए l कार्यकारणी सदस्य = महेश यादव, हिमांशु सेंगर, अमन पांडे, अर्जुन यादव, चंदन बंदे, रवि सेन, रोहन साहू, आदित्य सक्सेना, टी अभिषेक राव, जी सीमाचल, अमन साहू, हेमंत साहू, अभिषेक विश्वकर्मा, सागर साहू, जाहिद अंसारी, अंकित सोनी, आदित्य कश्यप, विशाल भारती, हरिहरनाथ गुप्ता, बिजेंद्र मेहर, विजय पासवान, सचिन कुमार कौशिक, अशोक प्रसाद, अमित कुमार, राजेश साहु, वेदराम साहू, विष्णु कुमार, आशीष थामस, सुसांत राहुल, आयुष वर्मा l
विशेष आमंत्रित सदस्य= बिर्जेश बिचपुरिया, मनीष अग्रवाल, एस एन सिंह, सिरीश अग्रवाल, रामबृज वर्मा, राजू श्रीवास्तव, दया सिंह, करम भद्रवाज, राम शर्मा, संजीत यादव, भूषण अग्रवाल l