• Chhattisgarh
  • नेहरू नगर पूर्व में लगी भीषण आग… दो टैक्टर जलकर हुए खाक….

नेहरू नगर पूर्व में लगी भीषण आग… दो टैक्टर जलकर हुए खाक….

नेहरू नगर पूर्व में लगी भीषण आग… दो टैक्टर जलकर हुए खाक….

भिलाई ब्रेकिंग । भिलाई के सबसे पॉश कॉलोनी कहे जाने वाले नेहरू नगर पूर्व के एक उद्यान में अचानक आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि अंदर सूखे पड़े जंगल झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही जानकारी आसपास के लोगों को लगी तत्काल लोगो ने अपने घर से नलों के माध्यम से पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। वही दमकल विभाग को भी इस आग की सूचना दी मौके पर दमकल विभाग पहुंचे आग को नियंत्रण में लिया आग पर काबू पाया वही गार्डन के पास खड़े दो ट्रैक्टर आग की चपेट में आकर बुरी तरह से जलकर खाक हो गए।

ADVERTISEMENT