• Chhattisgarh
  • Nigam
  • औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को संपत्तिकर से भार मुक्त किए जाने का प्रस्ताव चर्चा के बाद सदन से हुआ पारित, उद्योगों को संपत्तिकर में 50% छूट देने के लिए भेजा जायेगा शासन को संकल्प…

औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को संपत्तिकर से भार मुक्त किए जाने का प्रस्ताव चर्चा के बाद सदन से हुआ पारित, उद्योगों को संपत्तिकर में 50% छूट देने के लिए भेजा जायेगा शासन को संकल्प…

औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को संपत्तिकर से भार मुक्त किए जाने का प्रस्ताव चर्चा के बाद सदन से हुआ पारित, उद्योगों को संपत्तिकर में 50% छूट देने के लिए भेजा जायेगा शासन को संकल्प

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई की विशेष सभा आज दिनांक गुरुवार को सभागार में आयोजित हुई। बैठक महापौर श्री नीरज पाल, अध्यक्ष गिरवर बंटी साहू, निगम आयुक्त रोहित व्यास, महापौर परिषद के सदस्य तथा पार्षदों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को संपत्तिकर के भार से मुक्त किए जाने की घोषणा के संबंध में प्रकरण विचार के लिए सामान्य सभा में रखा गया था। जिसको लेकर सदन में चर्चा की गई तथा पारित कर दिया गया। उद्योगों को संपत्तिकर में 50% की छूट देने के लिए संकल्प तैयार कर शीघ्र ही इसे शासन की ओर भेजा जाएगा।

ADVERTISEMENT