- Home
- Chhattisgarh
- social news
- छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स का पहला स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न…..
छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स का पहला स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न…..
पशुओं के लिए जीवनदायिनी साबित होने वाली छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स का पहला स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न…..
भिलाई । पशुओं के लिए जीवनदायिनी साबित होने वाली छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स का पहला स्थापना दिवस के तहत वार्षिक समारोह का आयोजन एसएनजी विद्यालय ऑडिटोरियम सेक्टर 4 भिलाई में आयोजित किया गया | इसके मुख्य अतिथि के रूप में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक (एचआर) एसपीएस जग्गी, वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ एस. के. तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रम्हाकुमारी की संचालिका सुश्री आशा बहन विशेष रूप से उपस्थित थे| इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पुलिस मुख्यालय के एआईजी यूबीएस चौहान , पशु चिकित्सा महाविद्यालय,अंजोरा के सर्जन डॉ. ओसामा कलीम उपस्थित हुए |
इसके अतिरिक्त समारोह मे संस्था की अध्यक्ष डॉ. अंजली सिंह, सचिव अमित चौधरी तथा अन्य पदाधिकारी सुश्री निहारिका, सुश्री सुरभि, सुश्री प्रतीक्षा, आदर्श रॉय छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह, छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष जी, सुरेश पिल्लई बाबे, भिलाई इस्पात संयंत्र के स्पोर्ट्स अधिकारी सहीराम जाखड़, नगर निगम के एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी, सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जोशी, जय देव शुक्ला, दुर्गा प्रसाद तिवारी सुरेश चंद संजय सिंह सुनील सिंह एसएनजी के सुनील कुमार, श्रीमती उमा सिंह, सुधीर कुमार सिंह, सत्यवान नायक, अशोक गुप्ता, डी.के. साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ. अंजली सिंह ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।इसके साथ ही संस्था के विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियों से रूबरू कराते हुए एक वीडियो फिल्म की प्रस्तुति दी। इस समारोह में संस्था को सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं तथा व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया|
विदित हो की छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स एक एनजीओ है जिसकी स्थापना अक्टूबर 2019 में हुई थी और इसके 28 सदस्य हैं। संगठन का प्राथमिक ध्यान आवारा पशुओं को बचाकर, चिकित्सा उपचार प्रदान करके, उन्हें पालना और गोद लेने की सुविधा प्रदान करना है। एनजीओ अपना काम करने के लिए दान पर निर्भर करता है। आज तक, छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स ने लगभग 800 पशुओं को बचाया है और 950 से अधिक कुत्तों की नसबंदी की है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, एनजीओ ने प्रतिदिन लगभग 750 कुत्तों को भोजन भी उपलब्ध कराया है । छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स, भिलाई के सेक्टर 1 में स्थित एक मेडिकल होम का भी कुशल संचालन कर रहा है। वर्तमान में, एनजीओ 55 कुत्तों को आश्रय दे रहा है, जिनमें से ज्यादातर पक्षाघात या दुर्घटनाओं के कारण घायल हुए हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक (एच आर) एसपीएस जग्गी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में संस्था के कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं का मूक प्राणियों के लिए इस तरह संवेदनशील होकर कार्य करना बेहद ही अनुकरणीय है| इन मूक पशुओं के दर्द को समझना और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था करना निश्चिती एक सराहनीय प्रयास है जो अन्य युवाओं को भी ऐसे सकारात्मक कार्य करने हेतु प्रेरित करेगा| देखा जाए तो यह उम्र मस्ती की होती है परंतु इस उम्र में समाज सेवा करने के लिए अदम्य ऊर्जा और संकल्प की आवश्यकता होती है जो इस संस्था के सदस्यों ने बखूबी दिखाया है| मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुश्री आशा बहन ने संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य एक पुण्य का कार्य है इन बेजुबान पशुओं के दर्द को समझने के लिए एक संवेदनशील दिल चाहिए | इन युवाओं का समर्पण देखकर मुझे बेहद खुशी होती है | मेरा यह मानना है कि आपका यह प्रयास समाज को नई दिशा देने में सफल हो होगा| समारोह में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी इन युवाओं के कार्यों की दिल खोलकर प्रशंसा की |समारोह को वेटनरी कॉलेज के दिन डॉ एस के तिवारी कॉलेज के सर्जन डॉ ओसामा कलीम, ब्रह्मकुमारी आश्रम सेक्टर 7 भिलाई नगर की संचालिका आशा बहन पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक यूबीएस चौहान ने भी संबोधित किया इन सभी ने अपने संबोधन में संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इनके बेहतर कार्यशैली की बखूबी तारीफ की।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने पशुओं के जीवन में आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों को अपने नाटक व डांस के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरने में कामयाब रहे| छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर्स के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष डॉ अंजली सिंह, सचिव अमित चौधरी तथा अन्य पदाधिकारी सुश्री निहारिका, सुश्री सुरभि, सुश्री दीक्षा, श्रदा, अंकिता प्रियाशु,आदर्श राय, आकाश , प्रिंस श्री राज, निकलेश, अभिषेक, इंद्रजीत, गुलशन, सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा| कार्यक्रम का संचालन संस्था के सिराज और सुश्री दीक्षा साहू व आभार प्रदर्शन आदर्श कुमार ने किया |