- Home
- Chhattisgarh
- श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा निरंतर 38वें वर्ष श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन 30 कोजन सहयोग से संग्रहित 95 क्विंटल से अधिक अन्न से बनेगा श्रीरामनवमी का महाप्रसाद…
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा निरंतर 38वें वर्ष श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन 30 कोजन सहयोग से संग्रहित 95 क्विंटल से अधिक अन्न से बनेगा श्रीरामनवमी का महाप्रसाद…
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा निरंतर 38वें वर्ष श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन 30 कोजन सहयोग से संग्रहित 95 क्विंटल से अधिक अन्न से बनेगा श्रीरामनवमी का महाप्रसाद
श्रीराम मंदिर की भव्य लाइव पेंटिंग, आकर्षक स्वचलित झांकियां एवं लाइट एण्ड साउण्ड शो होंगे आकर्षण का केंद्र
पाटेश्वर धाम के संत श्री श्री 1008 बाबा रामबालक दास जी करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित
भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा निरंतर 38वें वर्ष, 30 मार्च को श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में जन सहयोग से संग्रहित लगभग 95 क्विंटल से अधिक अन्न से बनाये जाने वाले महाप्रसाद की तैयारी भी शुरू की जा चुकी है। वहीं कार्यक्रम में इस बार श्रद्धालुओं के लिए ऑल इंडिया प्लेटिनम आर्टिस्ट अवार्डी प्रमोद साहू द्वारा श्रीराम मंदिर की भव्य लाइव पेंटिंग, आकर्षक स्वचलित झांकियां एवं लाइट एण्ड साउण्ड शो मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाटेश्वर धाम के संत श्री श्री 1008 बालकदास महाराज विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी एवं अध्यक्षता समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय करेंगे।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर 38 वर्षों से जारी यह भव्य आयोजन इस वर्ष हम सभी के लिए खास है। जिस श्रीराम मंदिर निर्माण के स्वप्न के साथ इस समिति की नींव रखी गई थी वह आज साकार हो गया है। इस गौरवशाली क्षण में समस्त भिलाईवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा श्रीरामनवमी के लिए महाप्रसाद के लिए जनसहयोग से 95 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया। इस महाप्रसाद की तैयारी आज से सभास्थल में शुरू की जा चुकी है। उन्होंने विगत 16 मार्च से अब तक जिले के विभिन्न निकाय क्षेत्रों के 213 वार्डों एवं 7 गांव से अन्न संग्रहण किया जा चुका है, जिसमें अब तक 92 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया है।
श्री पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र श्रीराम मंदिर की भव्य लाइव पेंटिंग होगी, जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध कलाकार प्रमोद साहू, श्रीराम मंदिर का सजीव चित्रण मंच पर करेंगे। वहीं प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षक स्वचलित झांकियां एवं लाइट एण्ड साउण्ड शो भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। मध्य भारत के इस सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। वहीं इस वर्ष 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री हनुमान चालीसा का पाठ बी सभास्थल पर किया जायेगा। इस वर्ष सभी 12 प्रखण्डों से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए रूट का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। यह सभी शोभायात्रा तय रूट से होते हुए रामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचेंगी।
हर घर से संग्रहित हुआ अन्न
श्री पाण्डेय ने जानकारी देते हुए श्रीरामनवमी के इस महाप्रसाद के लिए भिलाई एवं आसपास के सभी क्षेत्रों के हर घर से अन्न संग्रहित किया गया है। इसमें जिले के विभिन्न निकाय क्षेत्रों के 213 से अधिक वार्ड एवं 7 गांव से 95 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया है। इस अभियान अमजनों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी अपनी सहभागिता दी है। वहीं सभास्थल पर इस दिव्य महाप्रसाद को बनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है।
1150 से अधिक मठ-मंदिरों की शोभायात्राएं होंगी शामिल
श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर आयोजन में 1150 से अधिक मठ-मंदिरों की लघु शोभायात्रा भाग ले रही है जो श्री गणेश मंच, दुर्गा मंच, जैतखाम, गुरूद्वारा से निकलेंगी। जिनमें कुम्हारी, चरोदा, भिलाई तीन, हथखोज, पथरीया तथा डबरापारा सहित संपूर्ण खुर्सीपार की बाबा भोलेनाथ शोभायात्रा एवं जामुल, ढौर, नवातरिया, खेरधा ढांचा भवन, कैलाश नगर, कुरूद, घासीदास नगर, हाउसिंग बोर्ड, फौजीनगर छावनी, नन्दनी रोड, श्रमिक नगर, शंकर नगर, शांति पारा, बैकुण्ठ धाम, मछली मार्केट, सुभाष नगर, वार्ड-39 की भगवान चतुर्भुजी शोभायात्रा शामिल हैं। इसी तरह ननकट्टी, कचान्दूर, करंजा, बासीन, समोदा, भटगाँव, गनियारी, नगपुरा, मालूद, चिखली, खपरी, बेलोदी, जेवरा-सिरसा सहित कोहका जुनवानी, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसानाला, कृष्णानगर, वैशालीनगर, रामनगर, रावणभाठा सुपेला की मां बम्लेश्वरी शोभायात्रा एवं कोकडी, कोडिया, हनोद, खम्हरिया, धनोद, जोरातराई, डुन्डेरा, पतोरा, उतई, नेवई बस्ती, मरोदा स्टेशन, महुवारी, मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली, प्रगति नगर, रूआबांधा बस्ती, रूआबांधा सेक्टर, एच.एस.सी.एल कालोनी, हुड़को, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-6, सेक्टर-5 से सेक्टर-1 तक की मां दंतेश्वरी शोभायात्रा पावर हाऊस रामलीला मैदान शाम 07ः30 बजे आयेगी। जहाँ झांकियों का प्रदर्शन, अखाडे, पंथीनाचा, राउत नाचा, भजन संध्या तथा धर्म सभा के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।