• Chhattisgarh
  • social news
  • भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर विधायक एवं महापौर ने सुख समृद्धि की प्रार्थना…

भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर विधायक एवं महापौर ने सुख समृद्धि की प्रार्थना…

भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर विधायक एवं महापौर ने सुख समृद्धि की प्रार्थना:

शिवनाथ तट पर गूंजे महाकाल के जयकारे, जुटे हजारों श्रद्धालु:

शिवनाथ तट पर हुआ रुद्राभिषेक,शिवनाथ महोत्सव में मँड़ई मेला में उमड़े शहरवासी,

आज संध्या बेला में शिवनाथ तट पर भव्य महाआरती का आयोजन:

दुर्ग।18 फरवरी नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत शहर की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी महमरा तट नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शिवनाथ नदी तट पर शिव महोत्सव का आयोजन किया गया। शिवनाथ तट पर अल सुबह श्रध्दा भक्ति का माहौल बन गया रहा। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर यहां बडी संख्या में श्रध्दालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने शिवनाथ तट पर भगवान भोलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किये।सुबह से तट पर अर्चना कर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रध्दालुओं ने इस महाआरती में शामिल होकर अपने परिवार की खुशहाली की कामनाएं भी की। इस मौके पर नगर निगम द्वारा भगवान शिव का रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया था।महमरा तट पर इस दौरान पूजा अर्चना के बाद लोग ने मेले का भी जमकर लुत्फ उठाया। शिवनाथ नदी तट पर बर्फ की शिवलिंग आकर्षक का केंद्र बना रहा,श्रद्धलुओं ने बर्फ की शिवलिंग के करीब शेल्फी लेने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। मंडई मेले में मिठाई दुकानों के आलावा घरेलू सामनों से लेकर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगए गए थे। इस मौके पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, संस्कृति एवं पर्यटन प्रभारी अनूप चंदानियाँ, पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, सत्यवती वर्मा,शंकर ठाकुर,भोला महोविया,पार्षद विजेंद्र भारद्वाज,श्रद्धा सोनी, एल्डमेन अजय गुप्ता, कृष्ण देवांगन,देव सिन्हा, कुलेश्वर साहू,अजय मिश्रा तथा नगर निगम दुर्ग के अधिकारी कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,एसडी शर्मा,आरके पालिया, वीपी मिश्रा, जितेंद्र समैया,शिव शर्मा,विनोद मांझी,पंकज साहू, थानसिंग यादव सहित अधिकारी व कर्मचारी और आम नगरिक मौजूद रहें।शिवनाथ नदी तट पर मेरा भोला है भंडारी,करे नंदी की सवारी गीत पर शिवभक्त जमकर थिरके।शिवनाथ तट पर हुआ रुद्राभिषेक, शिवनाथ महोत्सव मंडई मेला में उमड़े शहरवासी महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को भिलाई दुर्ग सहित ग्रामीण अंचल में शिवालयों में श्रद्धालु उमड़े। शिवरात्रि के अवसर पर शिवनाथ तट पर स्थित महमरा एनीकट के शिव मंदिर में भक्तों की अलसुबह से ही भीड़ उटते रहे। लोग डुबकी लगाते रहे और शिवभक्ति में डूबे रहे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने महाशिवरात्रि पर शिवनाथ तट में भगवान शिवजी की आराधना व आरती के साथ रुद्राभिषेक जनप्रतिनिधियों सहित शहरवासियों के साथ शिवनाथ नदी तट पर आरती भी की।
-बर्फ के शिवलिंग की हुई पूजा-अर्चना शिवनाथ नदी के महमरा तट पर हिम (बर्फ) से बने शिवलिंग की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान भगवान शिवजी और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की गई। इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने शिवभक्तों को महाशिवरात्रि महापर्व की बधाइयां प्रेषित की।

ADVERTISEMENT