• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • इस बार भी भोले बाबा की बाराती बनकर भिलाई आएंगे पूर्व गृह मंत्री पैकरा और अमर अग्रवाल, दया के आमंत्रण को स्वीकारा, आयोजन को लेकर दी शुभकामनाएं…

इस बार भी भोले बाबा की बाराती बनकर भिलाई आएंगे पूर्व गृह मंत्री पैकरा और अमर अग्रवाल, दया के आमंत्रण को स्वीकारा, आयोजन को लेकर दी शुभकामनाएं…

इस बार भी भोले बाबा की बाराती बनकर भिलाई आएंगे पूर्व गृह मंत्री पैकरा और अमर अग्रवाल, दया के आमंत्रण को स्वीकारा, आयोजन को लेकर दी शुभकामनाएं…

भिलाई। भिलाई में निकलने वाले भोले बाबा की भव्य बारात की तैयारी जोरों से चल रही है। राजनेता से लेकर प्रशासनिक और व्यापारियों व शहर के वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रण कार्ड देने का दौर जारी है। पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा और पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल को आमंत्रण कार्ड भी पहुंच गया है। दोनों राजनेता भोले बाबा की बारात में पहले भी शिरकत कर चुके हैं। अब दोबारा बाराती बनकर आएंगे और भोले बाबा का आशीर्वाद लेंगे।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर लगातार तैयारी चल रही है। पूर्व मंत्री पैकरा जी और पूर्व मंत्री अग्रवाल जी पिछले आयोजनों में भी भिलाई आते रहे हैं। उन्होंने बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के आमंत्रण को स्वीकारा है और आयोजन को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

लगातार जारी है आमंत्रण कार्ड देने का दौर, हजारों लोग होंगे शामिल: दया
दया सिंह ने बताया कि आमंत्रण कार्ड देने का दौर लगातार जारी है। बाबा की बारात में हजारों लोग शामिल होंगे। हथखोज से निकलकर खुर्सीपार केनाल रोड पर भोले बाबा की बारात निकलेगी। इसकी तैयारी जबरदस्त चल रही है। शहर के सभी बाजारों में व्यापारियों को आमंत्रण कार्ड देकर आमंत्रित किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT