- Home
- Chhattisgarh
- politics
- रूआबांधा काॅलेज में जिम की सुविधा…गृहमंत्री ने जिम भवन का किया लोकार्पण…
रूआबांधा काॅलेज में जिम की सुविधा…गृहमंत्री ने जिम भवन का किया लोकार्पण…
रूआबांधा काॅलेज में जिम की सुविधा…गृहमंत्री ने जिम भवन का किया लोकार्पण
रिसाली। निगम क्षेत्र के रूआबांधा स्थित सेंटथाॅमस काॅलेज में विद्यार्थियों को जिम सुविधा मिलेगी। दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृह, लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नव निर्मित जिम भवन का लोकार्पण किया। भवन निर्माण में 9.99 लाख खर्च किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर शशि सिन्हा व विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र साहू एवं केशव बंछोर थे।
गृहमंत्री श्री साहू लोकार्पण के पहले सेंटथाॅमस काॅलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रतिभावान और अलग-अलग क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इसके बाद गृहमंत्री ने परिसर में बने जिम भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सद्स्य अनुप डे, सनीर साहू, चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, परमेश्वर कुमार, पार्षद माया यादव, विनय नेताम, रेखा देवी, ममता यादव, शीला नारखेड़े, डोमन बारले, टिकम साहू, एल्डरमेन मो. निजाम, अजीत यादव, संगीता सिंह, संतू दास मानिकपुरी व जी राहुल आदि उपस्थित थे।
प्राचार्य ने सौंपा मांग पत्र