• Chhattisgarh
  • politics
  • पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर – 9 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आय़ोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए…

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर – 9 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आय़ोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए…

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर – 9 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आय़ोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के तैयारियों के संबंध में दी जा रही टिप्स को वर्चुअल माध्यम से सुना।

श्री पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने परीक्षा की तैयारियों में जुटे बच्चों को सराहनीय एवं प्रेरणादायक टिप्स दिए हैं। सभी बच्चे देश के प्रधानसेवक के साथ परीक्षा पे चर्चा कर स्वयं उत्साहित हैं। इस दौरान श्री पाण्डेय ने सभी बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए आह्वान के तहत तनावमुक्त और मजबूत हौसले के साथ परीक्षा की तैयारी करें एवं करवाएं, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

ADVERTISEMENT