- Home
- business
- Chhattisgarh
- भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन…अचल व इंद्रजीत ने काटा फीता….
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन…अचल व इंद्रजीत ने काटा फीता….

भिलाई। 26 जनवरी एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष में भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन हुआ एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया हमारे कार्यालय का उद्घाटन संरक्षक अचल जीत सिंह भाटिया जी के कर कमलों से किया गया और ध्वजारोहण का कार्यक्रम हमारे एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू के हाथ से हुआ इस उपलक्ष में उपस्थित समस्त बच्चों को पेंसिल कॉपी और स्वल्पाहार वितरण किया गया और इस अवसर पर स्वामी ट्रांसपोर्ट के वरिष्ठ ड्राइवर की बेटी की शादी में सहयोग के रूप में 25000 की राशि वितरित की गई संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें वार्ड 51 की महिला पार्षद मीरा बंजारे प्रभुनाथ मिश्रा जी गनी खान जी वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा जी पूर्व पार्षद ललित मोहन जी उमेश सिंह मलकीत सिंह लल्लू अनिल चौधरी जोगाराव जी गोकुल शर्मा जी प्रशांत भुयान महेंद्र सिंह पप्पी सुधीर दिलीप बलजिंदर सिंह बिल्ला प्रीतम मुन्ना भैया अरविंद सिंह निर्मल सिंह निम्मा चलपत राव रज्जू Singh विक्रम अग्रवाल सत्येंद्र शर्मा भास्कर मुदलियार तशु नितिन रल्हन लालू पितांबर साहू संजय एवं समस्त क्षेत्रवासी और सुपरवाइजर
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





