- Home
- Chhattisgarh
- politics
- सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एंव सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई ने 74वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया…
सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एंव सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई ने 74वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया…
सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एंव सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई ने 74वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया
भिलाई । 26जनवरी74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनोकामना सामाजिक संस्था ने पूर्व थलसैनिक विमल कुमार व श्री आलोक पांडेय के हाथों झंडारोहण कराया विमल कुमार ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम देशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि 26जनवरी 1950 यह वो दिन है जबसे पूरा भारत कहने लगा कि हम भारतवासियों का अपना सविंधान और कानून है और हमें 26 जनवरी1950 को ब्रिटिश राज से पूरी तरह आजादी मिल गई श्री आलोक पांडेय जी ने कहा कि भारत का संविधान ही है जो भारत के नागरिकों को एकसूत्र में बांधे रखता है इसलिए 26जनवरी का दिन भारतवर्ष के लिए बेहद खास है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष वी वायकुंठ ने कहा कि तिरंगे का सम्मान एक सैनिक से बढकर और कोई नहीं कर सकता है इसलिए हमारी समिति प्रतिवर्ष 26जनवरी पर झंडारोहण व 15अगस्त पर ध्वजारोहण सैनिकों के हाथों कराती हैं और आगे भविष्य में इसी तरह सैनिकों के हाथों गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस मनाया जावेगा संविधान के पर्व पर सर्वश्री राधेश्याम तांडवा ,राजकुमार साहू, रविशंकर निषाद,डी भास्कर राव,संजय ठाकुर, सूरज ठाकुर, निर्मल रनाडे,हिमालय, महेश निषाद, बंटी गुप्ता, डी किशोर रेड्डी, महेश साहू,प्रियांशु, पूजा शेट्टी, वी धनुष, दुर्गा, चैत्रा सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे