- Home
- Chhattisgarh
- भाजयुमो की जंबो जेट कार्यकारणी में प्रशम दत्ता, सुरज साहू,तेजस, विनोद, रोहन,रणजीत को मिली जगह प्रदेश कार्यसमिति में जगह मिलने से युवाओं में हर्ष की लहर….
भाजयुमो की जंबो जेट कार्यकारणी में प्रशम दत्ता, सुरज साहू,तेजस, विनोद, रोहन,रणजीत को मिली जगह प्रदेश कार्यसमिति में जगह मिलने से युवाओं में हर्ष की लहर….

भाजयुमो की जंबो जेट कार्यकारणी में प्रशम दत्ता, सुरज साहू,तेजस, विनोद, रोहन, को मिली जगह प्रदेश कार्यसमिति में जगह मिलने से युवाओं में हर्ष की लहर….
भिलाई। ( बेहतर संवाद )भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के निर्देश पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपनी जंबो जेट कार्यकारणी की घोषणा कर दी है दुर्ग जिले से इस बॉडी में 19 युवाओं को विशेष जवाबदेही सौपी गई है ये कार्यकारणी आगामी होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा दुर्ग जिले के खेल खिलाड़ियों वा युवाओं के बीच अपनी अलग पैठ बनाने वाले युवा प्रशम दत्ता को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है वही दूसरी ओर रक्तदान के क्षेत्र में वा साहू समाज में अहम भूमिका निभाने वाले भाई सुरज साहू को भी भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति में महत्वपूर्ण जवाबदेही मिलने से युवाओं में हर्ष की लहर है नियुक्ति के पश्चात इन दोनों ही युवा नेताओं को बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से विकास जायसवाल डायरेक्टर आशीर्वाद ब्लड बैंक,प्रेम किशन साहू प्रदेश संगठन महामंत्री युवा प्रकोष्ठ साहू समाज, विरेंद्र सतपथी पूर्व सीएसपी , अमिताभ भट्टाचार्य ,राज अड़तिया, रितेश जैन, कुलवंत जैन, अशोक गुप्ता, रवि राजपूत, जितेंद्र हशवानी,मनोज राय, मोहन राव, गोपेश ,खिलेंद्र , सुमित बैठा ,ओम ओझा, पिंटू जाल, प्रशांत साहू, डिकेंद्र, सोनू अजीत साहू, दीपक ,किशन, सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं वा नेताओ ने इन्हे अपनी शुभकामनाएं दी
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





