• Chhattisgarh
  • चन्ना केशवलू को भिलाई इस्पात संयंत्र ठेका प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया….

चन्ना केशवलू को भिलाई इस्पात संयंत्र ठेका प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया….

चन्ना केशवलू को भिलाई इस्पात संयंत्र ठेका प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया….


भिलाई। भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 में चल रही है इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उनके पदाधिकारी तथा सदस्यगण हिस्सा ले रहे है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में भारतीय मजदूर संघ से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों और उनके श्रमिकों की समस्याओं को लेकर जो सरकार के पास लंबित है उसका कोई निराकरण नहीं हो रहा है उसे लेकर 22 फरवरी को प्रदेश स्तर पर महा धरना दिया जाएगा इस संबंध में संगठनों के महा मंत्रियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा भिलाई के कर्मचारियों के अधूरे वेज रिवीजन तथा ट्रांसफर हुए कर्मचारियों की वापसी के संदर्भ में प्रदेश के सामने अपनी बात रखी गई जिस पर प्रदेश कार्यकारिणी ने संज्ञान लेते हुए सेंट्रल बीएमएस के पदाधिकारियों के साथ बैठकर इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना कशवलू को भिलाई स्टील प्लांट के ठेका प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया है इस अवसर पर चन्ना केशवलू ने प्रदेश कार्यकारिणी को आश्वस्त किया है की नियमित कर्मचारियों के साथ ठेका श्रमिकों की हर समस्या और उसके समाधान के लिए मैं और मेरी टीम लगातार संघर्ष करती रहेगी
आज के कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला संगठन मंत्री योगेश्वर दत्त मिश्रा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष भोलाराम तथा प्रदेश महामंत्री नरोत्तम घृतलहरें ने संबोधित किया
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह तथा समस्त कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली ।

ADVERTISEMENT