• Chhattisgarh
  • social news
  • इस साल भोले बाबा की बारात में केरल और आंध्रप्रदेश की झांकी, संगीत संध्या में खास प्रस्तुति…

इस साल भोले बाबा की बारात में केरल और आंध्रप्रदेश की झांकी, संगीत संध्या में खास प्रस्तुति…

इस साल भोले बाबा की बारात में केरल और आंध्रप्रदेश की झांकी, संगीत संध्या में खास प्रस्तुति

– बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति भोले बाबा की तैयारी में जुटी

– 18 फरवरी को निकलेगी भोले बाबा की बारात

महिला विंग की टीम भोले बाबा की बारात का एकत्तीश हजार निमंत्रण कार्ड मे हल्दी ,अक्षत लगाने महिलाओं से लेकर समिति के सदस्य तैयारी में भीड़े हुए हैं

– अध्यक्ष दया सिंह ने बांटी है जिम्मेदारी

भिलाई। भिलाइयंस का इंतजार खत्म होने वाला है। भोले बाबा की बारात निकलने वाली है। हर साल की तरह इस साल भी भिलाई में यह आयोजन खास होने वाला है। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर यह आयोजन होने जा रहा है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से लगातार महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात निकाली जाती है।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर तैयारी जबरदस्त चल रही है। बारात इंदिरा नगर हथखोज से सुबह 11.30 बजे से निकलेगी। बारात का स्वागत रात 8.30 बजे किया जाएगा।

हर बार की तरह इस बार भी केरल और आंधप्रदेश की झांकी विशेष होगी। केरल की झांकी में हनुमान भगवान का विशाल रूप देखने को मिलेगा। हंश पक्षी नृत्य डांस होगा। यह 12 लोगों द्वारा किया जाएगा। शिव भगवान बूढ़ा नृत्य 10 टीमों द्वारा किया जाएगा। शिव बारात भूत पिशाच की 12 टीमें रहेंगी।

वहीं आंधप्रदेश की झांकी भी खास होने वाली है। श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल की विशेष प्रस्तुति होगी।

16 फरवरी 2023 गुरुवार को संगीत संध्या
बाबा की बारात से पहले भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन भिलाई में यह आयोजन किया जाएगा। इस बार महाबारात में हरियाणा सिरसा के रामू राजस्थानी (मलंग पागल बाबा जी) की विशेष प्रस्तुति होगी।
महिला विंग जिला अध्यक्ष मंजू मिश्रा, उपाध्यच पुष्पा सिंह, राजिंदर कौर, बबलीदेवी, राजकली देवी, बिलोटिन कुमारी, सोभा सरोज, सुसीला देवी, मधु कुमारी, तरणी शर्मा, ज्ञात्री साहू, मधुबेला वर्मा, कुलेस्वरी नेताम एवम सैकड़ों महिला उपस्थित रही l

ADVERTISEMENT