• Chhattisgarh
  • CSPDCL
  • नवसृजित वितरण केन्द्र जरहागांव एवं टेमरी का शुभारंभ उपभोक्ता हित सर्वोपरि- मुख्य अभियंता जी.आनंद राव…

नवसृजित वितरण केन्द्र जरहागांव एवं टेमरी का शुभारंभ उपभोक्ता हित सर्वोपरि- मुख्य अभियंता जी.आनंद राव…


नवसृजित वितरण केन्द्र जरहागांव एवं टेमरी का शुभारंभ
उपभोक्ता हित सर्वोपरि- मुख्य अभियंता जी.आनंद राव…


बिलासपर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के तहत् विभागीय संचारण-संधारण संभाग मंुगेली के जरहागांव एवं टेमरी में आज नए वितरण केन्द्र शुभारंभ किया गया। वितरण केन्द्र का शुभारंभ बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता जी. आनंद राव के करकमलों द्वारा किया। श्री राव ने ग्रामीणों तथा विद्युत कर्मियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि नया वितरण केन्द्र बन जाने से क्षेत्र के लगभग 21 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेंगी तथा उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में दोनों वितरण केन्द्र के विषय में प्रकाश डालते हुए मुंगेली संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अंशु वर्ष्णेय ने बताया कि जरहागांव वितरण केन्द्र का शुभारंभ होने से अब उसके अंतर्गत 57 ग्रामों के लगभग 11196 उपभोक्ता एवं टेमरी वितरण केन्द्र के 52 ग्रामों के लगभग 9900 उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध विद्युत की आपूर्ति होगी, ग्रामीणों को किसी भी समस्या के लिए दूरस्थ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण तत्काल हो सकेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामचन्द्र साहू, सरपंच ग्राम पंचायत जरहागांव श्री धीरसिंह बंजारे, उपसरपंच संतोष साहू, सरपंच ग्राम पंचायत टेमरी भरत पठारी व बलदाऊ साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं छ.स्टे.पॉ.डि.कं.लिमि. के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के. कश्यप, अधीक्षण अभियंता पी.के.कोमेजवार, सहायक अभियंता नरेश देवांगन, कनिष्ठ यंत्री अविष्कार तिग्गा, अरूण साहू तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

ADVERTISEMENT