- Home
- Chhattisgarh
- social news
- समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने सपत्नीक शादी की 11वीं सालगिरह पर नेत्रदान करने की घोषणा की…
समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने सपत्नीक शादी की 11वीं सालगिरह पर नेत्रदान करने की घोषणा की…

समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने सपत्नीक शादी की 11वीं सालगिरह पर नेत्रदान करने की घोषणा की…
भिलाई – समाज सेवी वी वायकुंठ राव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वी हेमावती ने शादी की 11वीं वर्षगांठ पर नवदृष्टी फाउंडेशन भिलाई के माध्यम से नेत्रदान का सकंल्प लेकर समाज में अनूठी मिसाल कायम कि श्री राव ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से समाजहित में कार्य करना मेरी पहली पसंद हैऔर कई दिनों से मेरे मन में था कि मैं अपने जीवनकाल मे जो समाज सेवा का कार्य शेष छोड़ जाऊंगा उसे नेत्रदान कर मेरे मृत्यु उपरांत मेरी आखें किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से वह पूर्ण होगी चूंकि मेरा हर एक प्रयास जनहित मे सदा रहा है और भविष्य में भी इसी तरह रहेगा श्री राव ने यह भी कहा कि कितने नेत्रहीन बच्चे एवं लोग जिनका जीवन अधंकारमय है अगर हमारी मृत्यु के बाद हमारी आखों से किसी के जीवन में उजियारा आये तो हम समझेंगे हमारा जीवन सार्थक हुआ वायकुंठ राव ने बताया कि इस बारे में उन्होंने अपनी पत्नी से चर्चा की तो उसने इस पर सहमति दे दी इसलिये हम दोनों ने मिलकर ये सकंल्प लिया
हमारे नेत्रदान कि घोषणा पर नवदृष्टी फाऊंडेशन के लोगों ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया
इस अवसर पर नवदृष्टी फाउंडेशन भिलाई कि ओर से वरिष्ठ समाज सेवी जी माधव राव,विकास जायसवाल,राज अढतिया,सूरज साहू ,जितेंद्र हासवानी उपस्थित हुए
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





