- Home
- Chhattisgarh
- politics
- अपने जन्मदिन पर पार्षद पहुंचे लोगों की समस्या सुनने वार्ड में पानी के प्रेशर की हो रही समस्या पर अधिकारियों को दिए निर्देश…
अपने जन्मदिन पर पार्षद पहुंचे लोगों की समस्या सुनने वार्ड में पानी के प्रेशर की हो रही समस्या पर अधिकारियों को दिए निर्देश…

भिलाई – अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्षद पहुंचे लोगों की समस्या सुनने वार्ड में पानी के प्रेशर की हो रही समस्या पर अधिकारियों को दिए निर्देश आज कोसा नगर वार्ड के पार्षद नगर निगम परिषद के मंत्री संदीप निरंकारी ने आज अपने वार्ड पांच में पानी का प्रेशर को लेकर हो रही समस्या पर लोगों ने पार्षद का ध्यानाकर्षण करवाया वहीं पार्षद ने भी त्वरित एक्शन लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस समस्या से निदान देने के लिए तत्काल निर्देशित किए। वही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने समस्या को देखते हुए तत्काल इसका निराकरण की बात पार्षद संदीप निरंकारी से कहीं व वार्ड वासियों के सामने जल्द से जल्द निराकरण करने की बात अधिकारियों ने कही। अमृत मिशन योजना अंतर्गत नल लगाने का कार्य नगर निगम क्षेत्र में किया जा रहा है बहुत से वार्डों में नल कनेक्शन लगा भी दिया गया है वही कोसा नगर में भी नल कनेक्शन दिया गया पर उसमें पानी का प्रेशर काफी कम होने की शिकायत वार्ड वासियों ने पार्षद से की जिस पर पार्षद ने अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





