• Chhattisgarh
  • health
  • एस.आर.हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में डायल 112 के कर्मियों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण… डायल 112 के चालको के परिवार के सदस्यों ने भी उठाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ…

एस.आर.हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में डायल 112 के कर्मियों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण… डायल 112 के चालको के परिवार के सदस्यों ने भी उठाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ…

एस.आर.हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में डायल 112 के कर्मियों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण…

डायल 112 के चालको के परिवार के सदस्यों ने भी उठाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ…

 

5 एंव 6 मार्च को भी नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर…

दुर्ग –  एस.आर. हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर धमधा रोड चिखली दुर्ग में शुक्रवार को दुर्ग हेल्पलाइन की सेवाएं डायल 112 टीम के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डायल 112 के कर्मियों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों का भी नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। शिविर के पहले दिन कुल 53 कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एडिशनल एस.पी. दुर्ग शहर संजय ध्रुव उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डी.एस.पी. विश्वास चंद्राकर व आई.पी.एस. जितेंद्र यादव भी विशेष रूप से शामिल हुए ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दुर्ग एडिशनल एस.पी. संजय ध्रुव ने एस.आर. हॉस्पिटल प्रबंधन के इस प्रयास की भरपूर सराहना की उन्होंने एस.आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी को विशेष पहल के लिए बधाई दी। कहां की डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य सभी स्टाफ धन्यवाद के पात्र हैं ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि 24 घंटे सेवाएं प्रदान करने वाले डायल 112 के चालको के लिए इस तरह का आयोजन सराहनीय प्रयास है। हम आशा करते हैं कि एस.आर. हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर आगे भी समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी इसी प्रकार का सहयोग करता रहेगा।

दुर्ग जिले में अपनी विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग पहचान बना चुके एस.आर. हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। अस्पताल द्वारा जिले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे डायल 112 के कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए 4 मार्च से 6 मार्च तक तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में डायल 112 के स्टॉफ एवं परिवार के सदस्यों के लिए फुल बॉडी चेकअप के साथ खून पेशाब जांच, ई.सी.जी.,एक्स-रे ,दवाइयां एवं चश्मा पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान कराया गया ।

एस.आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आज वैस्कुलर एवं कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ.रंजन सेनगुप्ता, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ.विश्वमित्र बी. दयाल, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.पी. केशरवानी व एवं वात रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम लाल, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुशांत कांडे, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग से डॉ. बलराम साहू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जे.एस. भाटिया , नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता जोशी ,
दंत रोग विभाग से डॉक्टर शाहीन हमदानी mds आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।

इसी प्रकार डॉ.महोबिया,डॉ.त्रिषा सिंह,डॉ.नीलम चंद्राकर,डॉ. अश्वनी शुक्ला, डॉ. रजत डेहरिया, डॉ. सौम्या तिवारी डॉ मुकेश,प्रेम चंद्राकर, चंद्रसेन राठौर, कपिल उत्पल,अजय तिवारी, अजय अग्रवाल, जगजीत पांडे, प्रियेश मिश्रा पदुम महाराणा, राजेश त्रिपाठी, सतीश मिश्रा, नाजिया, यवंतिका,निशा,स्वाति पारकर, रोशनी, रामपाल, विकास, विशाल मिश्रा, सीमा बरहरे, हरि साहू, शिशिर, दुर्गेश्वरी, कार्तिकेश्वर श्रीमती तारा पटेल, श्रीमती रूपा चेलक, आदि स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

शिविर से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

6262613200
6262613300 6262613400
पर संपर्क किया जा सकता है।

ADVERTISEMENT