- Home
- Chhattisgarh
- health
- गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ… बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर दुलारा…
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ… बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर दुलारा…
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ…
बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर दुलारा…
दुर्ग – गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला चिकित्सालय दुर्ग पहुंचकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जा रहे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने यहां बच्चों को दो बूंद ड्राप पिलाकर अपना आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि पोलियो बच्चों के लिए बहुत ही घातक बीमारी है। इसकी चपेट में आने से बच्चे का संपूर्ण जीवन नष्ट हो जाता है। पोलियो से बचाने के लिए विश्व के साथ ही भारत में भी अभियान चलाया जा रहा है। पोलियो ड्राप पिलाकर हम इस बीमारी को दूर भगा सकते हैं । उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। इस अवसर दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ आरके देवांगन, जीवनदीप समिति से श्री दिलीप ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।