- Home
- Chhattisgarh
- हड़ताल से थम जायेगा शासकीय अद्धशासकीय वाहन का पहिया.. अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर चालक बूढृा तालाब में करेंगे एक दिवसीय आंदोलन…
हड़ताल से थम जायेगा शासकीय अद्धशासकीय वाहन का पहिया.. अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर चालक बूढृा तालाब में करेंगे एक दिवसीय आंदोलन…
हड़ताल से थम जायेगा शासकीय अद्धशासकीय वाहन का पहिया..
अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर चालक बूढृा तालाब में करेंगे एक दिवसीय आंदोलन…
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय और अद्धशासकीय अधिकारियों के वाहनों का पहिया आगामी 25 फरवरी को एक दिन के लिए थम जायेगा क्योंकि इनके चालक इस दिन अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर के बूढा तालाब के सामने छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय एवं अद्धशासकीय वाहन चालक महासंघ के बेनर तले रैली निकालकर एक दिवसीय आंदोलन करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस दिन अधिकारियों के ड्रायवरों के हड़ताल में जाने से अधिकारियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसके लिए दुर्ग जिला के भी छग प्रदेश शासकीय एवं अद्र्धशासकीय वाहन चालक महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को इस आंदोलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय अवकाश के लिए आवेदन सौंपा है। आवेदन में इन्होंने उल्लेख किया है कि हम अपनी मांगों को लेकर गत 7 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने अपनी छ: प्रमुख मांगों कलेक्टर दर,आकस्मिक निधि,दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा वाहन चालको के पद के विरूद्ध नि:शर्त संविलियन करते हुए नियमित स्थापना में लिये जाने, शासकीय वाहन चालकों को दस से बीस वर्ष मेें 1900 से 2800 ग्रेड पे प्रदाय किया जा रहा है, जो एकल पद के अनुसार संशोधन कर दस वर्ष से बीस वर्ष में 42 सौ ग्रेड पे दिया जाने, वाहन चालकों को योग्यातानुसार अन्य कर्मचारियों के समान विभागीय पदोन्नति एवं विभागीय परीक्षा में समान अधिकार देने के लिए सम्मिलित किये जाने, कार्यभारिता प्रभा को समाप्त करने और नियमित स्थापना में संविलियन किये जाने, शासकीय कर्मचारियों और यांत्रिकीय कर्मचारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दायरे में जो कार्यरत है, उन्हें नक्सल भत्ता दिये जाने, शासन प्रत्येक विभाग की अनुबंध वाहन को हटाकर शासकीय वाहन क्रय कर वाहन चालक नियुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर इसे गत 29 जनवरी तक पूरा करने की मांग की गई थी और कहा गया था कि आपके सरकार बनने के पहले जब हम अपनी इन मांगों को लेकर बूढा तालाब के सामने धरना दे रहे थे तब आपने धरना स्थल पर पहुंचकर हमें संविलियन सहित अन्य मांगों को पूरा करने के आश्वासन दिया था लेकिन आपकी सत्ता आने लगभग तीन साल हो गई उसके बाद भी हमारी मांगों को लेकर कोई कार्यवाही नही की गई और गत 7 जनवरी को आपको आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही और आश्वासन नही मिलने के कारण हम लोग आंदेालन करने के लिए बाध्य हो रहे है, अभी रैली और एक दिवसीय आंदोलन किया जा रहा है, इसके बाद भी मांग पूरा नही होने पर लंबे समय तक आंदोलन करने हम बाध्य होंगे।