- Home
- Chhattisgarh
- crime
- दुर्ग पुलिस कि नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही… 265 पुड़िया ब्राउन शुगर पुलिस ने किया जप्त…
दुर्ग पुलिस कि नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही… 265 पुड़िया ब्राउन शुगर पुलिस ने किया जप्त…
दुर्ग पुलिस कि नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही… 265 पुड़िया ब्राउन शुगर पुलिस ने किया जप्त…
भिलाई – पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता लेकर दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने खुलासा किया कि दुर्ग पुलिस एवं नारकोटिक्स सेल की नशा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही। पुलिस ने बताया मीठी जहर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार।अंधेरी रात में स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर कर रहे थे मादक पदार्थ का कारोबार । स्थानीय शातिर बदमाश का नागपुर कनेक्शन का हुआ खुलासा।
शहर के नौजवानों को नशे का आदि बनाकर घोल रहे थे खून में जहर। गिरोह का मुखिया नागपुर महाराष्ट्र निवासी मोमिनपुर से लाया था जहरीली मादक पदार्थ।
तीनों आरोपियों से 5 लाख रुपये कीमती ब्राउन शुगर जप्त। घटनास्थल पर फॉरेंसिक वैज्ञानिक डॉक्टर पटेल द्वारा मादक पदार्थ की की गई पहचान।
27 ग्राम घातक मदद प्रदान की 265 पुड़िया जप्त।