- Home
- Chhattisgarh
- crime
- केमिकल टैंक में लगी भीषण आग दमकल के कर्मियों ने आग को किया काबू …
केमिकल टैंक में लगी भीषण आग दमकल के कर्मियों ने आग को किया काबू …
भिलाई – फायर कंट्रोल रूम दुर्ग की सूचना के अनुसार हट्खोज स्पीच पावर पैक कंपनी के अंदर रखे केमिकल टैंक में लगी आग की सूचना पर तत्काल फायर कंट्रोल रूम दुर्ग से अग्निशमन दल को रवाना किया गया वहां पहुंचकर बड़ी मशक्कत से अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया और आसपास के कारखानों में आग को बढ़ने से रोका आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है
अग्निशमन कर्मी
धनु यादव, रामनाथ कुर्रे, संतोष मढरिया, हरिओम गुप्ता ,उमाशंकर यादव