- Home
- Chhattisgarh
- politics
- विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने हितग्राहियों को दिया नक्शा और भवन अनुज्ञा, मकान बनाने का रास्ता हुआ आसान…
विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने हितग्राहियों को दिया नक्शा और भवन अनुज्ञा, मकान बनाने का रास्ता हुआ आसान…
वर्षों से मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को मिला भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र…
विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने हितग्राहियों को दिया नक्शा और भवन अनुज्ञा, मकान बनाने का रास्ता हुआ आसान…
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अब मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए इसकी राह आसान हो गई है। आज मॉडल टाउन वार्ड क्रमांक 3 के उत्कल उद्यान में जुनवानी, खमरिया, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसा नगर, कृष्णा नगर, इंदिरा नगर एवं लक्ष्मी नगर के 114 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान के तहत स्वीकृत पात्र लोगों को विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल एवं सभापति गिरवर बंटी साहू ने भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र एवं नक्शा प्रदान किया। अब यह हितग्राही अपने आवास के लिए निर्माण कार्य को प्रारंभ कर पाएंगे। काफी समय से इन हितग्राहियों को इस पल का बेसब्री से इंतजार था, कि कब उनका नाम मकान बनाने के लिए सूची में शामिल हो सके और कब उन्हें अपने सपनों का घर बनाने के लिए भवन अनुज्ञा मिल सके। आज इन 114 हितग्राहियों का सपना साकार करते हुए विधायक और महापौर ने इन्हें भवन अनुज्ञा वितरण कर सभी को मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बधाई और शुभकामना दी। इस अवसर पर मुकेश चंद्राकर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए महापौर परिषद के सदस्य संदीप निरंकारी, स्थानीय पार्षद हरिओम तिवारी, पार्षद योगेश साहू इस आयोजन के प्रमुख भागीदार रहे। हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा दिलाने विधायक और महापौर सहित इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देशन पर भवन अनुज्ञा विभाग की प्रभारी कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा, प्रभारी सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, उप अभियंता दीपक देवांगन ने विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य देख रही प्रभारी कार्यपालन अभियंता ने बताया कि अनुदान के तहत 1.5 लाख केंद्र की राशि, 0.79 लाख राज्य की राशि एवं 0.86 लाख हितग्राही अंशदान इस प्रकार कुल 3.15 लाख का एस्टीमेट मकान निर्माण के लिए तैयार होता है। आसान तौर पर केंद्र का 45%, राज्य का 25% और हितग्राही का 30% हिस्सा मकान निर्माण के लिए जरूरी होता है, जिसके पैसे से मकान निर्माण किया जाता है। मकान निर्माण की शुरुआत करने फाउंडेशन लेवल पर प्रथम किस्त, छज्जा लेवल पर द्वितीय किस्त, ढलाई लेवल पर तृतीय किस्त और मकान पूर्ण होने पर चतुर्थ व अंतिम किस्त के रूप में अनुदान की राशि हितग्राही को प्रदाय की जाती है। मकान बनाने की राह देख रहे लोगों के चेहरों पर आज अलग ही मुस्कान नजर आ रही थी। वहीं एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने परिवार की ओर से बड़े ही उत्साह पूर्वक भवन अनुज्ञा प्राप्त किया, कार्यक्रम में सभी हितग्राही उत्साहित नजर आए।