- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई की 6 महिलाओं का अभनपुर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत… राजिम जा रहे थे सभी लोग…
भिलाई की 6 महिलाओं का अभनपुर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत… राजिम जा रहे थे सभी लोग…

अभनपुर में हुए सड़क हादसे में भिलाई के 6 लोगो की दर्दनाक मौत… राजिम जा रहे थे सभी लोग
भिलाई ब्रेकिंग – अभनपुर में हुए सड़क हादसे में भिलाई के छ लोगो की दर्दनाक मौत आसपास के लोगों ने बताया दरअसल आज सुबह राजिम के लिए सभी लोग माघ पुन्नी मेला में आज सुबह निकले थे राजिम से पहले अभनपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई मरने वालों में 6 महिलाएं भिलाई की है। भिलाई के शर्मा कॉलोनी के पीछे बेदी कॉलोनी बंगाली मोहल्ला जहां से पांच महिलाएं व दो महिलाएं सुभाष नगर भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र की घटना घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली आसपास के लोग स्तंभ रह गए यह बड़ी घटना रीना कर्मकार 45, सविता रानी धर 50, रीता चौधरी 32, सुचित्रा सहा। आसपास शोक की लहर
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






