- Home
- Chhattisgarh
- social news
- रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का 9 वा वर्ष बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ आशीर्वाद ब्लड बैंक परिसर में मनाया गया…
रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का 9 वा वर्ष बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ आशीर्वाद ब्लड बैंक परिसर में मनाया गया…
भिलाई – प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का 9 वा वर्ष बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ आशीर्वाद ब्लड बैंक परिसर में मनाया गया आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या के रक्तवीरों ने रक्तदान कर कई जरूरत मंद मरीजों की जान बचाने का बड़ा ही सराहनीय कार्य किया साथ ही छत्तीसगढ़ से अलग अलग जिलों से आए विभिन्न विधाओं के ख्याति प्राप्त जन मानस व्यक्तियो जिनमे कोरोना वायरस डॉ मीडिया कर्मी रक्तदान से जुड़े रक्त वीरों का सम्मान के अलावा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएं सेवक, फाउंडेशन नव दृष्टि फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर, फाउंडेशन, रक्तदान महादान, श्री साई नाथ जन सेवा समिति, श्री हनुमान भक्त युवा समिति, राजनांदगांव, रायपुर , कवर्धा, बिलासपुर, भाणुप्रतापुर, छात्र युवा मंच, राजनांदगांव, इंटरनेशन ह्यूमन राइट्स, ऐसे
150 से अधिक संस्थाओं का सम्मान रेड ड्रॉप के द्वारा किया गया आज के इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में अमित साहू प्रदेश अध्यक्ष भा ज यु मो छत्तीसगढ़, संदीप साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल तैलिक साहू महासभा अध्यक्ष तेलघानी विकास बोर्ड छ ग शासन, वीरेंद्र सतपति पूर्व सीएसपी, डॉ विकास अग्रवाल डायरेक्टर सन साइन हॉस्पिटल, वाई राजेंद्र राव मायरू संगवारी, डॉ संजय वालवंद्रे दुर्ग हॉस्पिटल,
रमेश साहू प्रदेश सलाहकार साहू समाज छत्तीसगढ़, लखन लाल साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती तुलसी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़, अजय भसीन महामंत्री चेंबर ऑफ कॉमर्स,
उपस्थित रहे के द्वारा सभी लोगो का सम्मानित किया गया सभी अतिथियों ने संस्था किए गए इन नव वर्ष की कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की संस्था के सदस्य सूरज साहू, विकास जायसवाल, प्रेम किशन साहू, राज अडातिया, अभिजीत पारख, मुकेश राठी,माधव राव, सुमीत बैठा,आनंद विश्वकर्मा, डिकेंद्र कामडे, हरजिंदर सिंह, हनी गुप्ता, फनेंद्र जैन,रवि राजपूत, सूफी जी,जितेंद्र हाशवानी, नयन गुलहाने, सोमेश राव, मोहित अग्रवाल, फनेंद्र जैन,आफताब आलम, खिलेंद्र साहू, रामकुमार साहू,आशीष कुमार,शंकर राव,अवतार सिंह,सनी बांसोड़, सोनू, नरोतम, दिलेश्वर,अनामिका,स्वीटी,वर्षा, खुश्बू, रूपल,सावित्री, आदि उपस्थित रहे