- Home
- Chhattisgarh
- education
- दस मिनट में मैथ्स के दो सौ प्रश्न किये हल, अनन्या-श्रेयसी और हिमाश्री का श्रेष्ठ प्रदर्शन….
दस मिनट में मैथ्स के दो सौ प्रश्न किये हल, अनन्या-श्रेयसी और हिमाश्री का श्रेष्ठ प्रदर्शन….

दस मिनट में मैथ्स के दो सौ प्रश्न किये हल, अनन्या-श्रेयसी और हिमाश्री का श्रेष्ठ प्रदर्शन….
(राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में यूसीमास रिसाली सेंटर का दबदबा)
भिलाई नगर । यूसीमास अबेकस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 2022 के परिणाम 6 फरवरी को घोषित किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 7 हजार अबेकस स्टूडेंट्स ने 22 से 25 जनवरी तक अलग-अलग वर्ग में आनलाईन भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता में यूसीमास सेंटर के देश भर से चुनिंदा अबेकस स्टूडेंट्स ने भाग लिया और 10 मिनट में मैथ्स के 200 प्रश्न उन्हें हल करने थे। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से लगभग ढाई सौ बच्चों ने अपने लेबल में भाग लिया। यूसीमास रिसाली की सेंटर डायरेक्टर श्रीमती रेखा शुक्ला ने बताया कि रिसाली भिलाई सेंटर का परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस सेंटर ने एक ग्रुप चैंपियन, दो चैंपियन, एक थर्ड रनर अप, दो फस्ट रनर अप, तीन फोर्थ रनर अप ट्राफियां जीती हैं। सेंटर से 8 स्टूडेंट्स ने मेरिट में स्थान बनाया है। रिसाली सेंटर से देश में अपना स्थान बनाने वाले स्टूडेंट्स में अनन्या राय ग्रुप चैंपियन, श्रेयसी वर्मा और टी हिमाश्री चैंपियन, एस शन्मुख, आयशा ब्रह्मादर्शनी फस्ट रनर अप, शेख रेहान थर्ड रनर अप, अथर्व पाण्डेय, केए कुणाल, आराध्या बंछोर फोर्थ रनर अप रहे। आदित्य कुमार सिंह, वंशिका फाल्के, अयाना साहू, पूर्वी साहू, निमिषा परगनिया, नीर जैन, तनीषा तांडिया और शिवांगी कुमारी ने मेरीट में स्थान बनाया है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





