• Chhattisgarh
  • जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण पर… विद्यार्थियों को सर्व सुविधा युक्त और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता : कलेक्टर

जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण पर… विद्यार्थियों को सर्व सुविधा युक्त और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता : कलेक्टर

जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण पर…
विद्यार्थियों को सर्व सुविधा युक्त और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता : कलेक्टर

दुर्ग – आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, शहर में निर्माणधीन प्रयास आवासीय विद्यालय के परिसर का परीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रयास आवासीय विद्यालय के सभी फ्लोर का निरीक्षण किया। जिसमें आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की उप संचालक ने कलेक्टर को बताया कि ग्राउंड फ्लोर में कक्षाएं लगाई जाएंगी और ऊपर की मंजिलों में रहने व भोजन की व्यवस्था है। विद्यार्थियों के रहने के लिए अलग- अलग साईज में रूम निर्मित हैं, जिसमें प्रत्येक रूम में विद्यार्थियों के लिए 4, 6 और 8 के अनुपात में रहने की व्यवस्था की गई है। उनके लिए हाइजीन युक्त रसोई और बैठकर खाने के लिए भोजन कक्ष की व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा और प्राइवेसी के आधार पर बॉयज और गर्ल्स सेक्शन को अलग-अलग एक ही स्ट्रक्चर पर आधारित बनाया गया है। कलेक्टर ने इसके अलावा उपसंचालक से लाइब्रेरी और प्रयोगशाला आदि के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बच्चों को सर्व सुविधा युक्त और सुरक्षा का वातावरण उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने कक्षाओं के लिए ब्लैक बोर्ड, टेबल, कुर्सी के संबंध में भी जानकारी ली और उसे उच्च गुणवत्ता का होने को कहा।उपस्थित पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को कलेक्टर ने शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कर संबंधित विभाग को सौंपने के लिए कहा ताकि इंटीरियर से संबंधित व्यवस्थाओं को भी शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जा सके। बरसात के दिनों में या असमय बारिश पर परिक्षेत्र के अंदर किसी भी प्रकार से पानी का जमाव न हो इसके लिए अंदर की सड़क की लेवलिंग और नाली की लेवलिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।कंक्रीट युक्त नालियों के निर्माण के लिए कहा ताकि बेहतर और मजबूत स्ट्रक्चर मिले।उन्होंने इंजीनियर को फरवरी माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा ताकि शीघ्र से शीघ्र प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ कर इसके संचालन का कार्य किया जा सके।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के लिए यह शासन द्वारा संचालित उपलब्धि मूलक योजनाओं में से एक है जो कि बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए अहम है। भविष्य में यहां अध्ययन करने वाले बच्चे, यहां से अपनी शिक्षा प्राप्त कर , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेकर देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान एनआईटी,आई आई टी,एम्स आदि में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगें और देश के भविष्य निर्माण में अपना योगदान देंगे।

ADVERTISEMENT