• Chhattisgarh
  • education
  • उड़ान एक मंजिल संस्था ने बसंत पंचमी के अवसर पर‌ संस्था का स्थापना दिवस मनाया व बच्चों को पढ़ाई की जरूरी सामग्री वितरण की…

उड़ान एक मंजिल संस्था ने बसंत पंचमी के अवसर पर‌ संस्था का स्थापना दिवस मनाया व बच्चों को पढ़ाई की जरूरी सामग्री वितरण की…

भिलाई – उड़ान एक मंजिल संस्था ने बसंत पंचमी के अवसर पर‌ संस्था का स्थापना दिवस भी मनाया अध्यक्ष अंजू साहू ने बताया की की आज संस्था को चार साल पूरे हो ग ए है इस उपलक्ष्य में संस्था ने प्रति वर्ष अनुसार जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा संबंधी सामग्री वितरित किया …

 

 

जिसमें कापी,किताब,पैन,पैनसिल,स्केच पैन , खाने-पीने की सामग्री आदि चिजो का वितरण किया और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने कि कोशिश की साथ ही एक बच्चे को हर महीने कापी देने का निर्णय भी लिया गया संस्था की सभी महिलाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया पहले पूजा अर्चना की बाद में सभी को खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया जिसमें बहुत सी महिलाएं शामिल थी सुशीला साहू, अरुणा जैन, ईशा,पेमीन धुव, रत्ना, लता, वंदना, माधवी, ललिता, प्रभा रानी, किरण,और सभी बच्चों ने अपनी नृत्य की भी प्रस्तुती दी साथ ही संस्था की बहनों ने बच्चों का उत्साह वर्धन के लिए साथ में नृत्य भी किया

ADVERTISEMENT