- Home
- Chhattisgarh
- ISU इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ के द्वारा संघठन विस्तार का कार्य किया गया… जिसमें सैकड़ों छात्रों ने ISU छात्र संघटन की सदस्यता ली….
ISU इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ के द्वारा संघठन विस्तार का कार्य किया गया… जिसमें सैकड़ों छात्रों ने ISU छात्र संघटन की सदस्यता ली….
भिलाई – आज isu इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ के द्वारा संघठन विस्तार का कार्य किया गया जिसमें इस अवसर पर लगभग 200 युवा छात्र ने isu छात्र संघटन की सदस्यता ली आज के कार्यकम के मुख्य अतिथि विनोद सिंह एवं बंटी पण्डेय थे सचिव महेंद्र प्रताप , जिलामहासचिव चंदन कुशवाहा एवं आदित्य जैन आज के नियुक्ति कार्यक्रम में isu स्कूल विंग का जिला संयोजक शुभस पंडित को बनाया गया साथ ही विजय पौत्ररा अध्यक्ष वैशाली नगर सागर सिंग संयोजक वैशाली नगर साहिल शेख दुर्ग अध्य्क्ष संस्कार अगवाल दुर्ग सयोजक अन्य कई स्कूल एवं कॉलेजो के छात्रों को जिमेदरी दी गयी isu के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी ने बताया कि isu का ये सदस्यता अभियान निरंतर चलता रहेगा साथ ही साथ isu अब जल्द छात्र विंग के साथ साथ युथ को जोड़ने हेतु युथ यूनियन का निर्माण करेगी एवं समाज के हित में एक बड़ी युवाओ का संघटन क निर्माण होगा आज के कार्यक्रम में मुख्य अथिति विनोद सिंह जी ने युवाओ को समाज हित में कार्य करते हुए भिलाई में फैले अराजकता के खिलाफ लड़ने हेतु एक जुट किया युवाओ ने कार्यकम में सपथ लेकर छात्र एवं समाज हित मे कार्य करने का संकल्प लिया।