• Chhattisgarh
  • कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने गोटाजम्हरी कोसा सेंटर का किया निरीक्षण….

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने गोटाजम्हरी कोसा सेंटर का किया निरीक्षण….

कलेक्टर ने गोटाजम्हरी कोसा सेंटर का किया निरीक्षण….

नारायणपुर – कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज नारायणपुर जिले के टसर कोसा सेंटर गोटा जम्हरी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने केासा सेंटर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कोसा पालन करने वाली महिला समूह के सदस्यों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने समूह को शासन से मिलने वाली सुविधाओं, आमदनी, कोसा करने की विधि, बाजार की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। समूह की महिलाओं ने बताया कि विगत अगस्त माह में तैयार कोसा के विक्रय से समूह को 1 लाख 77 हजार रूपये से अधिक की आमदनी हुई है। वहीं दूसरी फसल दिसम्बर में तैयार हुई, जिससे 92 हजार से अधिक रूपये की आय हुई है। इस दौरान सहायक संचालक रेशमपालन आईके बागरी, फिल्ड आफिसर नरेन्द्रकुमार मरसकोले उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT