• Chhattisgarh
  • politics
  • नेहरू नगर व्यापारी संघ ने महापौर नीरज पाल का स्वागत कर मांग पत्र सौंपा…

नेहरू नगर व्यापारी संघ ने महापौर नीरज पाल का स्वागत कर मांग पत्र सौंपा…

 

नेहरू नगर व्यापारी संघ ने महापौर नीरज पाल का स्वागत कर मांग पत्र सौंपा…

भिलाई–  नेहरू नगर व्यापारी संघ ने महापौर नीरज पाल को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया एवम 6 बिंदु मांग पत्र सौंपा । माँग पत्र को सौपते हुए अध्यक्ष देविंदर सिंह भाटिया ने महापौर नीरज पाल को नेहरू नगर वार्ड 4 के आवासीय सह व्यवसायिक क्षेत्र में रुके हुए कार्यो के बारे में संछिप्त जानकारी दी जिसमे प्रमुख रूप से मार्किट की दो अप्रोच सड़को का संधारण, शेष 4 पार्किंग में पेवर ब्लॉक, फ्री होल्ड,एक मात्र उद्ध्यान का विकास ,दुकानों के सामने की सड़को का डामरीकरण/समेंटिकरण, पर्किंग स्थलों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था । महापौर ने वार्डवार बन रही कार्यो की सूची में तत्काल जुड़वाने के ज्ञापन को आगे प्रेषित कर दिया और कहा कि व्यापारी संघ को इस पर चर्चा करने हेतु जल्द जानकारी दी जाएगी । व्यापारी संघ की ओर से महासचिव जगदीश आहूजा ने महापौर नीरज पाल को व्यवसायिक परिसर में दौरा करने हेतु निमंत्रण दिया । नेहरू नगर व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में छाया पार्षद श्रीमती भुनेश्वरी रानीजी और श्रीमती रितु गिल भी उपस्थित थी , कार्यकारणी के अध्यक्ष देविंदर सिंह भाटिया ,महासचिव जगदीश आहूजा , सह सचिव हर्ष चंदेल,संदीप सिंघल , कार्यकारणी सदस्य एम.डी.अग्रवाल,एस.कुंडू उपस्थित थे ।

 

ADVERTISEMENT