- Home
- Chhattisgarh
- विद्युत कर्मियों ने लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ…
विद्युत कर्मियों ने लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ…

विद्युत कर्मियों ने लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में आज दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर लोकतंत्र के प्रति आस्था सहित मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर द्वारा देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा, कार्यपालन अभियंता श्रीमती ममता कश्यप, निज सचिव द्वय एन.ए.कुरैशी एव सुधीर ताम्रकर, प्रशासनिक अधिकारी द्वय श्रीमती प्रभा थोरात एवं ए.के.गंजीर, विधि अधिकारी रश्मि शर्मा एवं प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर सहित विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





