- Home
- Chhattisgarh
- 4484 बकायादारों से लगभग 02 करोड़ 81 लाख रुपए की राजस्व वसूली… बिजली बिल नहीं पटाने वाले 3967 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कटी…
4484 बकायादारों से लगभग 02 करोड़ 81 लाख रुपए की राजस्व वसूली… बिजली बिल नहीं पटाने वाले 3967 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कटी…
4484 बकायादारों से लगभग 02 करोड़ 81 लाख रुपए की राजस्व वसूली…
बिजली बिल नहीं पटाने वाले 3967 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कटी…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दुर्ग वृत्त (दुर्ग संभाग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा एवं साजा संभाग) के अंतर्गत बीस दिनों के अंदर 4484 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे लगभग 02 करोड़ 81 लाख रुपए की वसूली की गई। इसी कड़ी में बार-बार समझाइस देने के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 3967 निम्नदाब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये।
संचारण-संधारण दुर्ग वृत्त के अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा ने बताया कि वितरण कंपनी द्वारा बकाया राजस्व के लक्ष्य को हासिल करने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुर्ग वृत्त के 8451 बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया, जिनमें से 4484 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे लगभग 02 करोड़ 81 लाख रुपए की वसूली की गई। बकाया भुगतान नहीं करने वाले 3967 निम्नदाब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये। उन्होंने उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा है कि बिना पैसा जमा किए पास-पड़ोस अथवा खंभे से हुकिंग कर बिजली का प्रयोग ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध धारा 138 एवं धारा 135 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाऐगी। दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बकायेदार उपभोक्ताओं से कहा कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाले असुविधा से बचा जा सके।