- Home
- Chhattisgarh
- विवेकानंद विचार मंच जामुल ने मनाया नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती, आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में सूर्यनमस्कार करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
विवेकानंद विचार मंच जामुल ने मनाया नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती, आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में सूर्यनमस्कार करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

विवेकानंद विचार मंच जामुल ने मनाया नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती, आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में सूर्यनमस्कार करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत…
जामुल। विवेकानंद विचार मंच जामुल द्वारा आजादी के 75 वी अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती समारोह मनाई गई।सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा नेताजी सुभाष बाबू के छाया चित्र में माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।
इस दौरान सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार भी किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के किये गए महान कार्यो से आज देश को स्वतंत्रता मिली है उनका दिया हुआ प्रसिद्ध नारा था की तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूँगा जो आज भी सुभाष चंद्र बोस के विचारों को अमर बनाये हुए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यवाह दिलेश्वर उमरे ने कहा की आज़ादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को उसकी यात्रा में, बल्कि भारत को सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समाजसेवी जोगेश्वर सोनी ने कहा कि नेताजी सुभाष बाबू ने अंग्रेजों के विरोधी देशों के सहयोग से भारत की स्वतन्त्रता का प्रयास किया। उन्होंने आजाद हिन्द फौज के सेनापति पद से जय हिन्द, चलो दिल्ली तथा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा का नारा दिया । हलधर साहू ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन के बारे में बताया तथा जितेश देवांगन ने सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर प्रकाश डाला।इस दौरान वासुदेव अग्रवाल, मनीष, युवराज पटेल यश पटेल ने देशभक्ति गीत कविता भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में केदार राम साहू, संजय शर्मा ,संजय साहू, सुभाष पंचाल,प्रशांत गुप्ता,मेघनाथ साहू ,सुरेश मानिकपुरी,जीवन साहू उमेश साहू,भरत वैष्णव, राकेश वर्मा, वेदप्रकाश निर्मल, तिलक यादव, शिवम शर्मा ,नंदू ,उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र साहू एवं आभार प्रकट नेतराम साहू ने किया
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





