• Chhattisgarh
  • पार्षद संदीप ने लगाई जन चौपाल… उपस्थित लोगों की सुनी समस्या… वर्षों पुरानी जर्जर पुल की समस्या हुई अब हल…

पार्षद संदीप ने लगाई जन चौपाल… उपस्थित लोगों की सुनी समस्या… वर्षों पुरानी जर्जर पुल की समस्या हुई अब हल…

पार्षद संदीप ने लगाई जन चौपाल… उपस्थित लोगों की सुनी समस्या… वर्षों पुरानी जर्जर पुल की समस्या हुई अब हल…

 

 

भिलाई – एमआईसी सदस्य वार्ड क्रमांक पांच से कॉन्ग्रेस पार्षद संदीप निरंकारी ने प्रतिदिन अपने वार्ड की जनता के बीच 2 से 3 घंटे जनता के बीच बिता कर और उनके सुख-दुख को जाना हुआ समझा साथ ही आज उन्होंने जन चौपाल भी लगाई। मुंबई आवास, रैशने आवास यादव मोहल्ला ,सतनामी मोहल्ला मोहल्ले के लोगों से के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना हुआ समझा और उसे निराकरण करने निगम अफसरों को निर्देशित करते हुए प्रस्ताव बनाकर कार्यों में तेजी लाने के लिए कहां साथ ही वर्षों से जर्जर हालत में पड़े सतनामी मोहल्ला के पुल का भी ठेकेदार को बोलकर संधारण कार्य आज से ही शुरु करा दिया गया है। श्री निरंकारी ने आगे बताया उस पुल की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि कभी भी कोई बड़ी घटना दुर्घटना घट सकती है जिसे देखकर मेरे द्वारा इस समस्या का हल करवा दिया गया है साथ ही कई रहवासियों ने स्ट्रीट लाइट नहीं जलने, साफ सफाई ना होने के साथ कई प्रमाण पत्र में पार्षद ने सिल साइन मौके पर ही किए। जिससे जनता के चेहरों पर खुशी दिखी अक्सर ऐसा प्रतीत होता है कि नेता जी बनने के बाद जनता नेता के घर का चक्कर लगाती है चाहे सील साइन का मामला हो या फिर कोई अन्य समस्या। लेकिन पार्षद संदीप निरंकारी इन दिनों जनता के बीच पहुंचकर कर जीत रहे हैं जनता का दिल उन्होंने आगे बताया मेरे 5 वर्ष के कार्यकाल में जनता की सेवा करना मेरा प्रथम धय है। मैं राजनीति में वोट के लिए  नही जनता की सेवा के लिए कर रहा हूं, चुनावी दौरे के दरमियान भी मैं 9 घंटे पैदल चलता था मतदाता और प्रत्येक मतदाता से 15 से 20 मिनट उनकी समस्याओं को जानने व समझने की कोशिश करता था। उसी का ही बेहतर परिणाम है जनता ने कांग्रेस पार्टी पर अपना विश्वास जताया वह मुझे जीत दिलाया।

ADVERTISEMENT