• Chhattisgarh
  • politics
  • मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रमांक 31 पार्षद कार्यलय उद्घाटन अवसर पर सांसद ,विधायक पहुंचे…

मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रमांक 31 पार्षद कार्यलय उद्घाटन अवसर पर सांसद ,विधायक पहुंचे…

भिलाई – मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रमांक 31 पार्षद कार्यलय उदधाटन में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी के द्वारा कार्यलय उदधाटन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि विद्यारतन भसीन विधायक वैशाली नगर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय पुर्व विधायक श्री सांवला राम डाहरे जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन प्रभुनाथ मिश्रा सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंच को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय बघेल ने कहा हमारी बहन प्रियंका साहु को आप सभी ने अपना आशीर्वाद देकर पार्षद बनकर भेजा है । विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय ने कहा मात्र शक्ति को आप सभी ने विजय का आशीर्वाद दिया है बहुत खुशी की बात है की केम्प मंडल ने अपने मंडल में बहुत अच्छा कार्य किया है सांवला राम डाहरे ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा केम्प मंडल ने अपने मंडल से सात पार्षदों को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल कि है जो आज सातों पार्षद हमारे बीच उपस्थित हैं प्रियंका भोला साहु लक्ष्मी धर्मेंद्र दिवाकर सत्यदेवी जयसवाल लक्ष्मी साहु विनोद चेलक एन सलेजा संजय सिंह इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा रोहन सिंह राहुल परिहार जिला उपाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह प्रमोद अग्रवाल अनिल सोनी वरिष्ठ भाजपा ही प्रभु नाथ मिश्रा , लक्ष्मी साहू , लक्ष्मी दिवाकर , इंदू कौर शांताबाई ,राजकुमार जयसवाल, बी पी सिंह जी, जगजीत पांडे, प्रमोद अग्रवाल ,अंकुर पांडे , रोहित यादव ,इंद्रजीत गिरी ,रोहित गुप्ता ,जीवन गुप्ता , रमजान खान शकील खान नासिर भाई सत्यपाल पासवान देवा चक्रधारी वह भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं भाजपा की विचारधारा व कार्यशैली से प्रभावित होकर लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया ।

ADVERTISEMENT