• Chhattisgarh
  • health
  • नव पदस्थ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक… कलेक्टर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन पर दिया जोर…

नव पदस्थ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक… कलेक्टर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन पर दिया जोर…

नव पदस्थ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक…
कलेक्टर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन पर दिया जोर…

नारायणपुर –  नवपदस्थ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियो की बैठक लेकर कोविड 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सम्बंधित अधिकारियों से जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम, नियंत्रण, वैक्सीनेशन, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रान की संक्रमण दर को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों की सैम्पलिंग करने एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस करने के निर्देश दिए। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जानकारी ली, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का फॉलो अप लेने हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायता केंद्र बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सैम्पलिंग अधिक से अधिक लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जाये और पॉजिटिव पाये जाने पर उनकी टेªव्हल हिस्ट्री लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग करें। उन्होने मुख्य मार्गाे, नाका, साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक स्थल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मेडिकल टीम उपस्थित रहकर लोगों की जांच करने के साथ-साथ टीका लगाने का काम तेजी से करने कहा। उन्होंने बैठक में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोर युवाओं के वैक्सीनेशन सहित बूस्टर डोज और फ्रंटलाईन वर्करों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया कि संबंधित आश्रम के अधीक्षक एवं स्कूलों के प्राचार्य छात्रों के रिकार्ड देखकर उन बच्चों की पहचान करें, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। इसके पश्चात उन बच्चों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। जिन बच्चों को पहली डोज लगायी जा चुकी है, उन्हें द्वितीय डोज लगवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT