• Chhattisgarh
  • politics
  • भिलाई भाजयुमो का हल्ला बोल… सरकार से मांगा बेरोजगारी भत्ता….

भिलाई भाजयुमो का हल्ला बोल… सरकार से मांगा बेरोजगारी भत्ता….

भिलाई – भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भिलाई द्वारा मंडल स्तर पर सरकार को घेरते हुए बेरोजगारी भत्ते की मांग की.. ..प्रदेश भाजयूमो के आह्वान पर ज़िला भिलाई भाजयूमो के नेतृत्व में सभी मंडल के मंडल अध्यक्षों द्वारा छेरछेरा पर्व मनाया गया सभी मंडल अध्यक्ष अपनी टीम के साथ आज अपने क्षेत्र के चौक – चौराहों में इस पर्व पर भूपेश सरकार से रोज़गार और 2500रू की माँग किए। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा की बेरोज़गारी से पूरे प्रदेश में बेरोज़गारो की बाड़ आ गयी है। प्रदर्शन भिलाई के सुपेला, सिविक सेंटर, खुर्सीपार तथाा अन्य मंडलों मेंं हुई…

ADVERTISEMENT