• Chhattisgarh
  • social news
  • लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा संचालित एक अनोखा बैंक लायन आटा बैंक…

लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा संचालित एक अनोखा बैंक लायन आटा बैंक…

लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा संचालित एक अनोखा बैंक लायन आटा बैंक…

आप सभी बैंक तो निश्चित रूप में जाते होंगे।
बैंक में आप या तोह पैसे जमा करते है और या फिर पैसे निकालते है…

लेकिन मॉडल टाउन बस्ती
सड़क no 2 में लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा एक अनोखा बैंक…

संचालित किया जाता है जिसका नाम है *लायनआटा बैंक*
अध्यक्ष लायन रिविका बेदी ने बातचीत के दौरान हमे बताया कि
इस बैंक की सोच लेकर आई हमारी चार्टर प्रेसिडेंट लायन विभा भूटानी जी।
करोना के समय जब दुर्ग भिलाई में लॉकडॉन लगा हुआ था तब विभाजी ने तय की सभी जरूरतमंदों को क्यों ना क्लब द्वारा राशन दिया जाए।
जब यह विचार उन्होंने अपने साथी सदस्यो के बीच रखा तो सभी सदस्यो ने सर्व सहमति से हाथो हाथ इस योजना को लिया और फिर क्या था पिनेकल के सदस्यों ने जरूरतमंद को राशन मौहिया करवाना निश्चय कर लिया।राशन में दाल ,चावल तेल,नमक,हल्दी आलू और पयाज दिया जाने लगा।
रोजाना 500से अधिक pkt बस्ती में बांटे जाने लगे।
जब बस्ती वालो से क्लब के सदस्य ने बातचीत की तोह
बस्ती के लोगो ने बताया कि चावल तो उनको सरकार द्वारा प्राप्त हो जाता है लेकिन आटा उनको नही मिलता और एक टाइम वो रोटी जरूर खाते है।
फिर क्या था सभी सदस्य अपने अपने घरों से आटा पैक करके देने लगे।
घरों में लेकिन आटा अलग प्रकार का आता था ।इसलिए यह तय किया गया की एक प्रकार का आटा दिया जाए और इस प्रकार थोक व्यापारी से आटा लेने प्रारंभ किया गया,
पिनेकल के द्वारा संचालित आटा बैंक जरूरतमंदों के लिया बहुत ही मददगार साबित हो रहा है।
आटा बैंक एक सामान्य बैंक के जैसे ही कार्य करता है फर्क सिर्फ इतना है की यह लोग बैंक में पैसे के बदले आटा लेकर जाते है ।
बीपीएल लोगो के लिया एक कार्ड बनाना जाता है मात्र 30रुपए में।
इस कार्ड को दिखा कर वोह माह में दो बार आटा ले सकते है।
आटा यह बहुत ही सस्ते दरों में जरूरत मंदो को उपलब्ध करवाया जाता है।
यहां केवल 100रुपए में 5kg ब्रांडेड आता दिया जाता है
अन्य बैंकों की तरह आटा बैंक भी रविवार को बंद रहता है।
जब बैंक शुरू हुआ था तब हम केवल 50से 60लोगो को मदद करते थे। आज इस बैंक में लगभग 800 व्यक्ति पंजीकृत है।
यहां धमधा और उसके और आगे से भी जरूरतमंदों लोग आ कर फायदा उठाते है।
बैंक में दो काउंटर बने हुए है।
काउंटर नम्बर एक से
नए कार्ड और पैसे जमा होते है।
दूसरे काउंटर से आटा मौहियां करवाया जाता है।
पंजीयन करवाने हेतु व्यक्ति को अपना राशन कार्ड ,और आधार कार्ड लाना पड़ता और साथ में एक फोटो।

लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा संचालित लायन आटा बैंक केवल छत्तीसगढ़ में ही नही बल्कि पूरे देश में एक अपने आप में पहला बैंक है।
इस बैंक की न केवल लायन जगत में बल्कि सभी लोगो में बड़ी भूरी भूरी प्रशंशा हो रही है।
बैंक में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाता है।
सभी लोगो को मास्क लगानाअनिवार्य है।
जो व्यक्ति मास्क नही लगता उसको आटा नही दिया जाता।
लायनवाद के विशेष अवसर पर या फिर त्यौहारों में पंजीकृत व्यक्तियों को मुफ्त में भी आता बांटा जाता है।
13 जनवरी लायनवाड के जनक सर मेलविन जोन्स के जन्मदिवस एवम मकर संक्रांति के अवसर पर भी आता दान किया गया

ADVERTISEMENT