• Chhattisgarh
  • politics
  • शहर सरकार का विस्तार… रिसाली महापौर ने की मेयर इन काउंसिल का गठन….

शहर सरकार का विस्तार… रिसाली महापौर ने की मेयर इन काउंसिल का गठन….

शहर सरकार का विस्तार…

रिसाली महापौर ने की मेयर इन काउंसिल का गठन….

रिसाली – नगर पालिक निगम की महापौर शशि सिन्हा ने मेयर इन काउंसिल का गठन कर नामों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बुधवार की देर शाम निगम के 8 पार्षदों को कार्यभार सौपते हुए जिम्मेदारी दी है।
महापौर श्रीमती सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के ठीक सातवे दिन निगम को सुचारू रूप से चलाने के लिए महापौर परिषद का गठन किया। परिषद में जलकार्य विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी रिसाली सेक्टर पश्चिम के वरिष्ठ पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर को दी गई है। वही स्वास्थ्य तथा विकित्सा एवं स्वच्छता विभाग की कमान नेवई भाठा के पार्षद गोविन्द चतुर्वेदी सम्हालेंगे। राजस्व, बाजार तथा वाहन विभाग के प्रभारी विलास राव बोरकर। आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी इस्पात नगर पार्षद अनुप डे होंगे। इसी तरह शिक्षा खेलकुद तथा युवा कल्याण विभाग प्रभारी मरोदा सेक्टर पश्चिम के पार्षद सनीर साहू, पुनर्वास तथा नगर नियोजन उद्यानिकी तथा संचार विभाग प्रभारी नेवई बस्ती पूर्व के पार्षद परमेश्वर कुमार, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं विद्युत विभाग प्रभारी विजय चैक स्टेशन मरोदा की पार्षद सोनिया देवांगन और महिला बाल विकास एवं सामाज कल्याण तथा आजिविका विभाग प्रभारी मौहारी भाठा क्षेत्र की पार्षद ईश्वरी साहू होंगी।

ADVERTISEMENT