- Home
- Chhattisgarh
- politics
- सीएम भूपेश सहित कई मंत्री पहुंचे नगर निगम रिसाली के महापौर, सभापति पदभार ग्रहण समारोह में…
सीएम भूपेश सहित कई मंत्री पहुंचे नगर निगम रिसाली के महापौर, सभापति पदभार ग्रहण समारोह में…

सीएम भूपेश सहित कई मंत्री पहुंचे नगर निगम रिसाली के महापौर, सभापति पदभार ग्रहण समारोह में…
भिलाई रिसाली – दुर्ग जिले में नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिले के तीन नगर निगम मैं जहां कांग्रेस ने अपना परचम लहराया उसी कड़ी में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सभापति व महापौर को पदभार ग्रहण कराने जिले के नगर निगम रिसाली पहुंचे जहां उन्होंने महापौर शशि सिन्हा सभापति केशव बंछोर को विधि पूर्वक पदभार ग्रहण कराया! इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर,मुकेश चंद्राकर, राजेंद्र साहू ,जितेंद्र साहू, बृजमोहन सिंह पूर्व महापौर सुदेश देशमुख , राजेश शर्मा , योगिता चंद्राकर ,शालिनी यादव चंद्रकांत कुर्रे, मुकुंद भाव, हेमंत बंजारे, दिगेंद्र हिरवानी उतई नगर पंचायत अध्यक्ष रिसाली नगर निगम के पार्षद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





