- Home
- Chhattisgarh
- politics
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भिलाई की सही बात नहीं पहुंच पा रही है – सुभद्रा सिंह नाराज सुभद्रा ने कहा कांग्रेस पार्टी में सच्चे कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भिलाई की सही बात नहीं पहुंच पा रही है – सुभद्रा सिंह नाराज सुभद्रा ने कहा कांग्रेस पार्टी में सच्चे कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भिलाई की सही बात नहीं पहुंच पा रही है – सुभद्रा सिंह
नाराज सुभद्रा ने कहा कांग्रेस पार्टी में सच्चे कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं….
भिलाई – शपथ ग्रहण के बाद सभी कांग्रेसी पार्षद भिलाई के एक निजी होटल पहुंचे जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पार्षदों के बीच महापौर को लेकर मंथन शुरू हुआ जिसमें प्रमुख रुप से परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ,खनिज न्यास के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, भिलाई विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव की मौजूदगी में अभी महापौर कौन होगा इसका मंथन चल ही रहा था अचानक सेक्टर 10 की वरिष्ठ पार्षद सुभद्रा सिंह बैठक से रोते बिलखते होटल से सीधे बाहर आई और यह कहते हुए निकली की कांग्रेस पार्टी में सच्चे लोगों की कोई कदर नहीं है मैंने सोचा था कि मुझे भी कांग्रेस पार्टी एक मौका देगी लेकि पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं की प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मुझे काफी उम्मीदें थी लेकिन उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। इतना घटनाक्रम घटने के बाद भी पार्षद सुभद्रा सिंह ने भूपेश बघेल जिंदाबाद नारा लगाते हुए सीधे निगम पहुंच गई घर के पीछे देवेंद्र यादव भी गए लेकिन वे वाहन में बैठकर निकल गई। जहां निगम नामांकन फॉर्म भरा और बाद में उसे वापस भी ले लिया इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रही हूं मैं और मेरे पति समाज सेवा के क्षेत्र में क्षेत्रवासियों और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे, मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जाऊंगी लेकिन बड़े दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के पास भिलाई की सही बात और सच्ची बात उन तक नहीं पहुंच पा रही है जिससे कि मैं कभी दुखी हूं और कांग्रेसन के सच्चे कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं हो पा रही है लेकिन मैं आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार काम करूंगी और हर चुनाव में बढ़-चढ़कर उसे जिताने का काम करूंगी… एक अन्य प्रश्न पर सुभद्रा सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर किसी भी वरिष्ठ नेताओं का कोई दबाव नहीं है…