• Chhattisgarh
  • crime
  • बस्तर फाइटर के 1000 अभ्यर्थियों को एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल और कलेक्टर धर्मेश साहू ने बांटी किताबें….

बस्तर फाइटर के 1000 अभ्यर्थियों को एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल और कलेक्टर धर्मेश साहू ने बांटी किताबें….

 

बस्तर फाइटर के 1000 अभ्यर्थियों को एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल और कलेक्टर धर्मेश साहू ने बांटी किताबें….

नारायणपुर – आज एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल, कलेक्टर धर्मेश साहू, वनमंडलाधिकारी शशिगानंदन क. एवं एएसपी नीरज चंद्राकर के हाथों नारायणपुर पुलिस द्वारा बस्तर फाइटर के लिए संचालित निःशुल्क फिजिकल अभ्यास सह कोचिंग में शामिल अभ्यर्थियों तथा नारायणपुर जिले के बस्तर फाइटर के अन्य अभ्यर्थियों को लगभग 1000 एजुकेशनल किट (बस्तर फाइटर के लिए मानक क़िताब और नारायणपुर पुलिस द्वारा तैयार “हिंदी-गोंडी संक्षिप्त शब्दकोश”) प्रदान किया गया।

डीआरजी, ग्रेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर फाइटर के अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए एसपी श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने कहा कि आप सभी खासकर जो अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्र से हैं अच्छी तैयारी और कड़ी मेहनत के दम पर नौकरी पा सकते हैं ताकि आप अपने क्षेत्र की सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने कहा कि नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और एजुकेशनल किट न सिर्फ बस्तर फाइटर भर्ती वरन सेनाओं और राज्य व देश के दर्जनों पुलिस और सशस्त्र बलों में नियुक्त के लिए कारगर साबित होगा।

डीएफओ शशिगानंदन क. ने अपना अनुभव शेयर करते हुए सफलता प्राप्ति तक अपनी तैयारी जारी रखने की सलाह दी।

इस दौरान डीएसपी अनुज कुमार, डीएसपी रितेश श्रीवास्तव, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी सुश्री मोनिका मराबी, आरआई  दीपक साव और एसआई  गणेश यादव उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, IPS के मार्गदर्शन में संचालित निःशुल्क अभ्यास-सह-कोचिंग का संचालन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर और रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव के अनुरोध पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती और आरक्षक बस्तर फाईटर के लिये निःशूल्क फिजिकल तैयारी और लिखित परीक्षा हेतु कोचिंग संचालन की अनुमति दी गई थी। अनुमति उपरांत दिनांक 01.10.2021 से आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हुआ जिसमें आरक्षक (बस्तर फाईटर) हेतु वर्गवार निम्नानुसार आवेदन पत्र प्राप्त हुए:
# अनुसूचित जनजाति – कुल 1149 (पुरूष- 645 और महिला- 504)
# अनुसूचित जाति – कुल 73 (पुरूष- 40 और महिला- 33)
# अन्य पिछड़ा वर्ग – कुल .200 (पुरूष- 132 और महिला- 68 )
# अनारक्षित वर्ग – कुल 44 (पुरूष-14 और महिला- 30)
कुल योग – 1466 (पुरूष-831 और महिला- 635) तथा उप निरीक्षक संवर्ग हेतु कुल 131 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनकी दिनाँक 03.10.2021 से फिजिकल अभ्यास सह कोचिंग संचालित की जा रही थी। उप निरीक्षक संवर्ग हेतु संचालित लिखित परीक्षा की तैयारी जारी रहेगी।

ADVERTISEMENT