• Chhattisgarh
  • घनी आबादी से शराब दुकान हटाने व अवैध चखना सेंटर को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल…

घनी आबादी से शराब दुकान हटाने व अवैध चखना सेंटर को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल…

घनी आबादी से शराब दुकान हटाने व अवैध चखना सेंटर को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल…

दुर्ग – भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में आज भाजयुमो के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट गेट पर ही दुर्ग पुलिस द्वारा परिसर के भीतर कार्यकर्ताओं को जाने से रोक दिया गया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा  घनी आबादी में खुले शराब दुकान व अवैध चखना सेंटर का विरोध कर हल्ला बोला। वही भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा खूब नारेबाजी की गई । ज्ञापन के माध्यम से कहा शराबबंदी का वादा कर सरकार शराब बंद करना भूल गई. जिसे कार्यकर्ता याद दिला रहे है। वही शहर घनी आबादी के बीच की शराब दुकान बंद करने व अवैध आहता को हटाने जिला आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर को ज्ञापन देकर मांग की. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध चखना सेंटर व घनी आबादी में शराब दुकान को लेकर आबकारी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा व कार्यकर्ताओं ने मांग की जल्द से जल्द घनी आबादी से शराब दुकान हटाया  व अवैध चखना सेंटर को बंद किया जाए नहीं तो भाजयुमो द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही आबकारी कमिश्नर नोहर सिंह ठाकुर ने कहा समय-समय पर आबकारी विभाग द्वारा शिकायत मिलने पर व स्वयं निरीक्षण के दौरान कार्रवाई की जाती है व आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल व्यवस्था को संभालने में मौजूद रही।

ADVERTISEMENT